शिक्षार्थियों के जीवन में उनके शिक्षकों का अभूतपूर्व योगदान होता है। शिक्षार्थी अपने जीवन में जिस ऊँचें मुकाम को हासिल कर पाते है इसके पीछे केवल उनके माता – पिता का आशीर्वाद और उनके गुरुओं से प्राप्त प्रेरणा होती है। किसी भी देश के बच्चे उस देश का भविष्य होते हैं और इस भविष्य की नीव को मज़बूत करने का काम इन शिष्यों के गुरु करते हैं। ऐसे में शिक्षार्थियों का सदैव अपने शिक्षकों के समक्ष नतमष्तक होना तो बनता है। वर्तमान में इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक फ्लाइट अटेंडेंट अपने स्कूली शिक्षक के प्रति दिल से आभार व्यक्त करती हुई नज़र आ रहीं हैं। वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट काफी भावुक हैं। दरअसल फ्लाइट में वह अपने शिक्षक से 30 साल की लम्बी अवधि के बाद मिली थीं।
इस वायरल वीडियो को एक विस्तारपूर्ण कैप्शन भी दिया गया है “कल जब हम YYZ/LAS से अपनी उड़ान में सवार हो रहे थे, तो हमें अपने वेस्टजेट सीएसए और उसके शिक्षक के बीच इस पुनर्मिलन को देखने का आनंद मिला। हमारे क्रू मेंबर्स, मेहमानों और विशेष रूप से मिस ओ कोनेल के साथ इस वीडियो को साझा करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया लोरा।”
इस वीडियो को कोना थ्रेशर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया। इस वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट लोरी हवाई जहाज के माइक्रोफोन में बोलती हुई नज़र आ रही हैं। वह अपनी शिक्षक मिस ओ’कोनेल के प्रति आभार व्यक्त कर रहीं हैं जिन्होंने उसे स्कूल में पढ़ाया था। उसने फ्लाइट में कहा “आज राष्ट्रीय शिक्षक दिवस है। इस मौके पर हमें हमारे जीवन में मौजूद हमारे पसंदीदा शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। अब मैं भावुक हो रही हूँ।आज मैंने 1990 के बाद अपनी शिक्षक मिस ओ’कोनेल को देखा, जो हमारे साथ इस जहाज में मौजूद है।”
इसके बाद फ्लाइट में मौजूद तमाम लोगों ने ताली बजाई। आगे फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा “यह मेरी सबसे पसंदीदा शिक्षिका हैं और मैंने इन्हे 1990 के बाद से नहीं देखा। इन्होने मुझे शेक्स्पियर से प्यार करना सिखाया, पियानो बजाना सिखाया। मैंने अपनी मास्टर्स पियानो में की और मैं निबंध लिख सकती हूँ। आपका धन्यवाद मिस ओ’कोनेल। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ।” इसके बाद लोरी ने उन्हें गले से लगा लिया।
बता दें कि यह वीडियो 5अक्टूबर का है। कनाडा में 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
75 सेकंड के इस वीडियो को 10 लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इस पर 965 प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से उपभोक्ताओं ने उनके जीवन को आकार देने वाले उनके शिक्षकों को याद किया। एक यूजर ने लिखा है ‘हर किसी को पता होना चाहिए कि उनके शिक्षक कौन हैं। यह समय है कि हम उनके साथ उचित व्यवहार करें और उनका ख्याल रखें।’
US Election Results: पीएम मोदी ने दी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई
हार्दिक बधाई मेरे मित्र आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की…