इन कार्यों को करने से अपने ग्रहों को करे वश में, ऐसा करने से जीवन में पाए सुख समृद्धि

जीवन में पाए सुख समृद्धि
Image Source: Amar Ujala

ग्रह नक्षत्रों की दिशा और उस दिशा का प्रभाव हर एक व्यक्ति पर पड़ता है. हर इंसान ग्रह नक्षत्रों से जुड़ा हुआ
होता है. हालांकि बहुत लोग ग्रह नक्षत्रों को नहीं मानते हैं, लेकिन इसका प्रभाव सब मनुष्य पर होता है. ज्योतिष
शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं. जिनके इस्तेमाल से ग्रहों को शांत किया जाता है और मनुष्य अपने जीवन
को अस्थिर से जी पता है. आज हम बात करेंगे एक छोटी सी लॉन्ग की जो ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद
मानी जाती है बल्कि इससे जुड़े ज्योतिष उपाय भी विशेष लाभदायक माने गए हैं. धन लाभ और संकटों से छुटकारा
पाने के लिए लॉन्ग के टोटके बहुत ही उपयोगी माने जाते हैं. इसके साथ ही भाग्य से जुड़ी चीजों को भी लॉन्ग का
टोटका मजबूत करता है.

इन कार्यो को करके ग्रहों को कर सकते हैं शांत

  • राहु केतु का बुरा प्रभाव लॉन्ग के टोटके से कम किया जा सकता है. अगर राहु केतु कुंडली में आपका
    दोस्त है तो आपको हर शनिवार को लॉन्ग का दान करना चाहिए. इसके साथ ही शिवलिंग पर भी लॉन्ग
    को अर्पित कर सकते हैं. 40 दिनों तक ऐसा लगातार करने से सारे बुरे प्रभाव राहु केतु दोष समाप्त हो
    जाएंगे और आपके जीवन में खुशहाली रहेगी.
  • किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं. तो घर से बाहर निकलते वक्त मुंह में दो लॉन्ग रखकर निकले और
    कार्यस्थल पर लॉन्ग के कुछ अवशेष मुंह से फेंक दें. अपने इष्टदेव का ध्यान करते हुए उस कार्य में
    सफलता के लिए प्रार्थना करें. ऐसा करने से आपको सभी कार्य में सफलता मिलेगी और आपको काफी
    प्रसन्नता भी प्राप्त होगी.
  • बहुत मेहनत के बाद भी आपका कोई काम पूरा नहीं हो रहा हो या फिर आपको अपने कार्य में किसी भी
    प्रकार की सफलता नहीं मिल रही हो. तो हर मंगलवार को हनुमान जी के मूर्ति के सामने चमेली के तेल
    का दीपक जलाएं. इस दीपक में दो लॉन्ग डाल दें और इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर उसकी
    आरती करें. ऐसा लगा था 21 मंगलवार करने से आपके कड़ी परिश्रम का फल आपको जल्दी प्राप्त हो
    सकता है.
  • अगर आपके घर में आर्थिक स्थिति सही नहीं चल रही हो. तो माता लक्ष्मी को गुलाब के फूल के साथ तो
    लॉन्ग भी पूजा के समय अर्पित करें. इसके अलावा एक लाल रंग के कपड़े में 5 लॉन्ग और पांच कौड़ियों
    को बांधकर तिजोरी या अलमारी के अंदर रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की प्राप्ति होती है और घर में
    आर्थिक स्थिति भी सही रहती है.
Total
0
Shares
Previous Post
टॉयलेट कमोड में निकला खतरनाक सांप, शख्स ने इस तरह बचाई अपनी जान

टॉयलेट कमोड में निकला खतरनाक सांप, शख्स ने इस तरह बचाई अपनी जान

Next Post
होम रेमेडीज इस्तेमाल कर डार्क अंडर आर्म्स से पाएं छुटकारा, दिए गए स्टेप्स को करे फॉलो

होम रेमेडीज इस्तेमाल कर डार्क अंडर आर्म्स से पाएं छुटकारा, दिए गए स्टेप्स को करे फॉलो

Related Posts
Total
0
Share