बांग्लादेश की सरकार ने हाल ही में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मशहूर अभिनेत्री एवं डांसर नोरा फतेही का डांस शो रद्द कर दिया।
आज नोरा फतेही बॉलीवुड का एक ऐसा नाम बन चुका है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं। नोरा फतेही अपने डांस मूवज़ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। आज करोड़ों लोग उनके डांस के दीवाने है। उनकी फैन फोल्लोविंग केवल भारत तक ही सीमित नहीं है। लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि बांग्लादेश को नोरा फतेही का डांस शो कैंसिल करना पड़ा?
इस पर बांग्लादेश सरकार का कहना है कि ऐसा उन्हें डॉलर बचाने के लिए करना पड़ा। इसकी जानकारी बांग्लादेश के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने नोटिस जारी करके दी। इस नोटिस के मुताबिक़, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नोरा फतेही को ‘वैश्विक स्थिति को देखते हुए और विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखने के उद्देश्य से’ अनुमति नहीं दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोरा फतेही को वीमेन लीडरशिप कोऑपरेशन के एक कार्यक्रम में डांस करना था। मंत्रालय ने बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक के डॉलर भुगतान पर सख्ती के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा है कि विदेशी मुद्रा भण्डार को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाना ज़रूरी था।
दुनिया के तमाम देशों की भाँति बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था काफी सुस्त है और इसके साथ ही बांग्लादेश के विदेशी मुद्रा भण्डार में भी गिरावट दर्ज हुई है। इस बार बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा भण्डार 36.33 अरब डॉलर है जबकि पिछले साल यह 46.13 था। जानकारों का मानना है कि यह रकम बांग्लादेश के लिए चार महीने के इम्पोर्ट बिल के लिए ही पर्याप्त है।
अक्टूबर महीना : इवेंट फोटो गैलरी
एक प्रसिद्ध कहावत है, “एक तस्वीर हजारों शब्द कहती है”। हम hindi.ultranewstv.com पर आपके लिए ला रहें हैं…