गोलगप्पे खाने की इस नई ट्रिक से हैरान हैं लोग

गोलगप्पे खाने की इस नई ट्रिक से हैरान हैं लोग
image source : jantaserishta.com

तस्वीर में गोलगप्पे के पानी का फव्वारा दिखाई दे रहा है जिसमें आप कई लेयर में गोलगप्पे के पानी को नीचे आते देख सकते हैं।
दुनिया में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसे गोलगप्पे पसंद ना हों। अब यदि आप गोलगप्पे के नाम से वाकिफ नहीं हैं तो आप इसे ‘पानीपूरी’ या ‘पुचके’ के नाम से तो जानते ही होंगे। दुनिया भर में गोलगप्पे के दीवानों की कमी नहीं है। इसके पीछे का कारण है इसका पानी। जी हाँ! गोलगप्पे के पानी की वैरायटी ही गोपगप्पों को खास बनाती है। तीखा पानी, मीठा पानी, खट्टा-मीठा पानी, हींग का पानी, जीरे का पानी, दही के साथ खट्टी मीठी चटनी का गोलगप्पा आपकी ज़ुबान के स्वाद को तरोताज़ा करने के लिए काफी है। अक्सर आपने गोलगप्पे का मज़ा चाट की दुकान पर जाकर ही लिया होगा और इसके साथ ही गोलगप्पे वाले भैया को ‘खिलाते समय ना रुकने’ की हिदायत भी दे डाली होगी। लेकिन क्या आपने गोलगप्पे के पानी का फव्वारा देखा है, जहाँ आपको किसी गोलपगप्पे वाले भैया की कोई ज़रुरत नहीं है। वहाँ तो बस अपने आपको ही गोलगप्पे खिलने हैं। यहाँ तो आप अपने मालिक खुद हैं।
हम बात कर रहें हैं गोलगप्पे के पानी के फुव्वारे की। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने शेयर की है। समर नाम के एक यूजर ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है कि उन्हें अपने जीवन में तो बस गोलगप्पे के पानी का यह फव्वारा चाहिए। ज़ाहिर सी बात है कि इस तस्वीर को देखकर तो किसी भी इंसान का मन मचल उठेगा। खास बात तो यह है कि इसी फव्वारे से बहते हुए पानी को लोग अपने गोलगप्पे में भर कर इसके स्वाद का मज़ा ले रहें हैं। आप इस तस्वीर में एक महिला को ऐसा करते हुए भी देख सकते हैं।
यह तस्वीर हर वर्ग के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। आप गोलगप्पे के दीवाने हैं या नहीं, आपकी उम्र इसका निर्णय हरगिज़ नहीं कर सकती। सड़क किनारे चाट का ठेला देखकर मुँह में पानी तो आ ही जाता है। ऐसा सिर्फ महिलाओं या बच्चों के साथ ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोगों के साथ होता है। साथ ही सफाई पसंद लोगों के लिए गोलगप्पे के पानी का फव्वारा एक अच्छा ऑप्शन भी है।

Total
0
Shares
Previous Post
आप जल्दी बूढ़ा नहीं होना चाहते, तो अपनाएं ये हेल्थ टिप्स

आप जल्दी बूढ़ा नहीं होना चाहते, तो अपनाएं ये हेल्थ टिप्स

Next Post
पांडा को गोद में सुलाने की यह नौकरी है दिलचस्प

पांडा को गोद में सुलाने की यह नौकरी है दिलचस्प

Related Posts
Total
0
Share