पांडा को गोद में सुलाने की यह नौकरी है दिलचस्प

पांडा को गोद में सुलाने की यह नौकरी है दिलचस्प
image source : tv9hindi.com

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ लोग पांडा को अपनी गोद में सुलाते नज़र आ रहें हैं।
आप सभी भालू नामक जानवर से तो अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। आप में से बहुत सारे लोगों ने तो भालू को देखा भी होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांडा भी इसी प्रजाति से तालुक रखता है। इस जानवर को चीन का मूल निवासी माना जाता है। एक समय हुआ करता था जब पांडा केवल चीन में ही पाया जाता था लेकिन अब ट्रांसपोर्ट में विस्तार होने के कारण पांडा दुनिया के तमाम देशों में पाया जाता है। यह जानवर दिखने में बेहद भोले – भाले और शरीफ किस्म के होते हैं। पांडा दुनिया के सबसे सुस्त जानवरों में शुमार है। यह आपने कोई भी काम को बेहद धीमी गति से करते हैं, जिससे इन्हें देखने वाला कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से बोर भी हो सकता है।
हाल फिलहाल के दिनों में सोशल मीडिया पर पांडा का एक वीडियो काफी चर्चा में है। इस क्यूट वीडियो में आप कुछ लोगों को पांडा को अपनी गोद में सुलाते देख सकतें हैं। यह लोग पांडा को अपनी गोद में इस तरह से सुला रहें हैं जैसे इनकी गोद में पांडा नहीं बल्कि इनके अपने बच्चे हों। वहीं पांडा भी इनकी गोद में इस तरह से सो रहें हैं जैसे यह इनकी अपनी माँ कि गोद हो। वैसे पांडा की आलसी प्रवृति होने के कारण आप इस जानवर को अक्सर सोते हुए या एक जगह पर बैठे हुए ही देख सकते हैं।
बता दें कि इस प्यारे से वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर @chonkianimalx ने शेयर किया है। इस क्यूट से वीडियो को एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया गया है “किसको चाहिए ये नौकरी।” वैसे आपको बता दें कि यहाँ पांडा को सुलाने की नौकरी के बारें में बात की जा रही है। वीडियो को देखने पर ऐसा लगता है कि यह वीडियो चीन का है। यह वीडियो महज 12 सेकंड का है। इस वीडियो को अब तक 26 लाख बार देखा जा चुका है। जबकि 45 हज़ार लोगों द्वारा इस वीडियो को लाइक किया गया है। इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी साझा की है। एक यूजर ने तो इसे दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी करार दिया है। वहीं एक अन्य उपभोक्ता ने ऐसी ही नौकरी करने की अपनी ख्वाहिश को व्यक्त किया है।

Total
0
Shares
Previous Post
गोलगप्पे खाने की इस नई ट्रिक से हैरान हैं लोग

गोलगप्पे खाने की इस नई ट्रिक से हैरान हैं लोग

Next Post
इस मशीन से आपको मिलेगी मुफ्त बिजली...महिंद्रा ने की तारीफ़

इस मशीन से आपको मिलेगी मुफ्त बिजली…महिंद्रा ने की तारीफ़

Related Posts
Total
0
Share