हरियाणा रोडवेज़ ने बस में सफर करने वाले यात्रियों को दी ये सौगात

हरियाणा रोडवेज़ विभाग (Haryana Roadways Department) दुनियाभर में परिवहन सेवाओं के लिए मशहूर है। विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की शुरुआत की गई है। हरियाणा रोडवेज़ विभाग ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) से आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन सेवा (Transportation Service) शुरु करने का फैसला लिया है। इस पहल के पहले चरण में प्रदेश के 7 जिलों के लिए परिवहन बसों को चलाया जाएगा। अभी परिवहन विभाग द्वारा इसे सीमित रूप से मंज़ूरी दी गई है। इन बसों में सफर करने के लिए आपको ऑनलाइन (Online) टिकट बुक करानी होगी।

हरियाणा रोडवेज़ का यह फैसला काफी सराहनीय है। इससे देश के अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। दिल्ली सरकार की मंज़ूरी मिलने के बाद अब पलवल, नारनौल, भिवानी, सिरसा, कैथल, अंबाला कैंट और पंचकूला के लिए हरियाणा रोड़वेज की बसें चलेंगी। आपको जानकर ख़ुशी होगी कि यह बसें सीधा अपने गंतव्य (Destination) पर ही रुकेंगी। बीच में इन बसों के रुकने के लिए कोई स्टॉप (Stop) नहीं होगा।

दिल्ली से बसों का रवाना होने का समय

दिल्ली से पलवल (Delhi to Palval)सुबह 9:30 बजे
दिल्ली से नारनौल (Delhi to Narnaul)सुबह 9:30 बजे
दिल्ली से भिवानी (Delhi to Bhiwani)सुबह 9 बजे
दिल्ली से सिरसा (Delhi to Sirsa)सुबह 9 बजे
दिल्ली से कैथल (Delhi to Kaithal)सुबह 9 बजे
दिल्ली से अंबाला कैंट (Delhi to Ambala Cantt)सुबह 9:30 बजे
दिल्ली से पंचकूला (Delhi to Panchkula)सुबह 9:45 बजे

आसानी से बुक कराएं टिकट
बहादुरगढ़ रोडवेज़ डिपो के एक अधिकारी ने बताया है कि इन बसों का सफर करने के लिए आपको ऑनलाइन टिकट बुक करनी होगी। इसके लिए यात्री ebooking.hrtransport.gov.in पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। इन बसों के लिए केवल 30 यात्रियों की टिकट बुक की जाएगी। बसों पर सवारी करने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग (Screening) की जाएगी।