जानिए उत्तराखंड के मिनी स्विट्ज़रलैण्ड के बारे में

जानिए उत्तराखंड के मिनी स्विट्ज़रलैण्ड के बारे में

हर साल गर्मियों की छुट्टियों में बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड की वादियों में घूमने आते हैं। इन वादियों में वो एक लंबा समय बिताते हैं। कैंपिंग, पैराग्लाइडिंग और बंजी जंपिंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविटी में भाग लेकर अपना मनोरंजन करते हैं। ऋषिकेश- मसूरी जैसे हिल स्टेशन इन एक्टिविटीज़ के लिये, लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं। ऐसे में यहां हर साल लोगों का तांता लगा रहता है। ट्रेवल के शौकीन लोगों के लिये यह हिल स्टेशन अब आम हो चुके हैं।
हालांकि कुछ ऐसे सैलानी भी होते हैं, जो प्रकृति के बीच अपना समय बिताना चाहते हैं। जिन्हें जंगल, फूल और खूबसूरत वादियों का आनंद उठाना पसंद होता है। उनके लिये कुछ अन्य पर्यटन स्थल भी हैं। जो बेहद मनमोहक और प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं। उत्तराखंड के इन चंद लोकप्रिय हिल स्टेशनों के अतिरिक्त भी यहां पर्यटकों के लिए काफी कुछ है, जिसके बारे में ज्यादा लोगों नहीं जानते। ऐसी कई प्राकृतिक धरोहर उत्तराखंड की पहाड़ियों में स्थित हैं, जहां आपको बेहद सुकून भरे पल मिल सकते हैं।

आइये, हम आपको इस पहाड़ी राज्य में छिपे ऐसे ही हिडन जेम के बारे में बताते हैं।

चोपता

aa24c074c7727f0928b0794bd781b9ab6489f जानिए उत्तराखंड के मिनी स्विट्ज़रलैण्ड के बारे में
यह जगह मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से जानी जाती है। यहां आपको चारों ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियां दिखाई देती हैं। यहां आप खुद को प्रकृती के इतने करीब पा कर बेहद खुश मेहसूस करेंगे। यह जगह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। चोपता एक ऐसा अंजान हिल स्टेशन है, जहां मनमोहक नजारों की कोई कमी नहीं है। यहां हरे-भरे घास के मैदान देखने को मिलते हैं, जिन्हें बुग्याल कहा जाता है। शहरी इलाकों से आये लोगों के लिये यह नज़ारा बेहद अद्भूत होता है। यहां आकर आप त्रिशूल और नंदा देवी जैसी पर्वत श्रृंखला को आसानी से देख सकते हैं। तापमान कम रहने के कारण,यहां का मौसम हमेशा सुहाना रहता है।

कैसे पहुंचे
नई दिल्ली या किसी भी बड़े शहर से आप हरिद्वार तक का सफर ट्रेन से पूरा कर सकते हैं, जिसके बाद आपको हरिद्वार से रुद्रप्रयाग की सीधी बस आसानी से मिल जाएगी। रुद्रप्रयाग से आगे का सफर आपको लोकल टैक्सी से पूरा करना होगा। इसके अलावा आप दिल्ली के कश्मीरी गेट से रुद्रप्रयाग के लिये सीधी बस का भी ऑप्शन चुन सकते हैं।

कहां रुकें
यहां प्रकृती का लुत्फ उठाने के लिये लोग, टेन्ट में रुकना पसंद करते हैं। इन टेन्ट्स में आपको हर तरह की सुविधा उप्लब्ध करवाई जाती है।

Total
0
Shares
Previous Post
प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कुछ इस तरह मिले लव बर्ड्स आलिया और रणबीर

प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कुछ इस तरह मिले लव बर्ड्स आलिया और रणबीर

Next Post
कैसे लॉकडाउन में मिले पैशन ने लोगों को दिया आगे बढ़ने का मौका

कैसे लॉकडाउन में मिले पैशन ने लोगों को दिया आगे बढ़ने का मौका

Related Posts
Total
0
Share