नगीना के लकड़ी के गहने, सोने चांदी की चमक भी है फीकी – The shine of Nagina’s wooden ornaments and gold and silver has also faded.

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= नगीना के लकड़ी के गहने, सोने चांदी की चमक भी है फीकी - The shine of Nagina's wooden ornaments and gold and silver has also faded.

1892 में अंग्रेजी हुकूमत ने अमेरिकी उपनिवेश का चार सौ साला जश्न लंदन में बड़े स्तर पर मनाया। दुनिया भर के नामचीन और हुनरमंद लोग इसमें आमंत्रित किए गए। हिंदुस्तान से भी कुछ लोग बुलाए गए। इनमें एक कारीगर अब्दुल्ला को बिजनौर के नगीना से भी बुलाया गया। 

नगीना ने दिलाई उत्तर प्रदेश को अलग पहचान – Nagina gave a separate identity to Uttar Pradesh 

लंदन में आयोजित समारोह में उनके बनाए गए लकड़ी के सामान को वहां पर सजाया भी गया। माना जाता है कि नगीना इससे पहले के दौर में ही पूरी दुनिया में लकड़ी के सामान के लिए प्रसिद्ध हो चुका था। आजादी के बाद काम कुछ धीमा पड़ा, तो 1970 में अब्दुल रशीद नाम के कारीगर ने प्रशिक्षण देना शुरू किया। उसके बाद नए लोग जुड़ने लगे और नगीना की चमक पूरी दुनिया में बिखरने लगी। 

पहले आबनूस, अब आम और शीशम का होता है प्रयोग – First ebony, now mango and rosewood are used 

पहले के दौर में इसमें आबनूस की लकड़ी का प्रयोग होता था, तो अब आम एवं शीशम की लकड़ी काम में आती है। इनमें मशीनों के साथ हाथों की कारीगरी का ज्यादा योगदान है। लकड़ी को अलग-अलग आकार देकर उससे रसोई में काम आने वाले डिब्बे या फिर सुंदर कंगन जैसे अनेक उत्पाद यहां बनाए जाते हैं। गहनों की चमक तो ऐसी है कि उसके सामने आपको सोना और चांदी भी फीका लगे। 

400 करोड़ से ज्यादा का है व्यापार – The business is worth more than Rs 400 crore  

नगीना काफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष इरशाद मुल्तानी का दावा है कि यह कारोबार सालाना 400 करोड़ रुपये के आसपास का है। वैसे तो नगीना की गली-गली में कारीगर लकड़ी पर अपने हुनर को दिखाते मिल जाते हैं, पर कुल 1,200 के आसपास यूनिटें हैं और पांच हजार से ज्यादा कारीगर काम करते है। इसमें कुछ इकाईयां बड़ी हैं।

कारीगरी ऐसी जो देखते ही मन को भा जाये – The craftsmanship is such that it pleases you upon seeing it. 

चीन ने यहां भी कड़ी टक्कर दी है, लेकिन वहां काम मशीनों से होता है और नगीना के उत्पादों में हाथ की कारीगरी का हुनर जुड़ा होता है। यहीं वजह है कि हर कारोबार में हमारा देश चीन से आगे है।

दुनिया के सौ से ज्यादा देशों में दो सौ से ज्यादा प्रकार के सामान निर्यात किए जाते हैं। जर्मनी और न्यूयॉर्क में होने वाली बड़ी प्रदर्शनी के साथ-साथ एक दर्जन से ज्यादा विदेशी आयोजनों में यहां से जुल्फिकार आलम शामिल हो चुके हैं। वह बताते हैं कि एक दशक पहले लकड़ी के गहनों की दुनिया में खूब मांग थी। इन दिनों लकड़ी के फ्रेम पर बने गेम ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। पिछले कुछ समय में लकड़ी के डिब्बाबंद अस्थि कलशों की दुनिया में बहुत मांग रही है।

सरकार दे ध्यान तो बने कुछ बात – If the government pays attention then something can be done 

पिछले कुछ समय में सरकार ने भी प्रोत्साहन के लिए कड़े प्रयास किए हैं। चीन ने यहां भी कड़ी टक्कर दी है, लेकिन वहां काम मशीनों से होता है और नगीना के उत्पादों में हाथ की कारीगरी का हुनर जुड़ा होता है। यही वजह है कि इस कारोबार में हमारा देश चीन से आगे है। कई कारीगरों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी मिल चुके हैं। यह बात और है कि दुनिया भर में धूम मचाने वाले उत्पाद अपने देश में उतनी शोहरत नहीं पा सके हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

RSS - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

RSS – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
किस करवट बैठेगी कनाडा की राजनीति - Which side will Canadian politics take? 

किस करवट बैठेगी कनाडा की राजनीति – Which side will Canadian politics take? 

Next Post
भेड़िये की शक्ल में वुल्फ डॉग मचा रहे आतंक - Wolf dog in the form of a wolf is creating terror

भेड़िये की शक्ल में वुल्फ डॉग मचा रहे आतंक – Wolf dog in the form of a wolf is creating terror

Related Posts
Total
0
Share