पिछले दो-तीन दिनों से मोहाली के प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्राओं के कथित वीडियो लीक का मामला गरमाया हुआ
है. आरोप लगाया गया है कि होस्टल की ही एक लड़की ने नहाते हुए अन्य छात्राओं के वीडियो बनाकर लीक किया
है. इतना ही नहीं बल्कि उन वीडियो को सोशल मीडिया और कई वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है.
ऐसे मामलों में क्या करना ज्यादा आवश्यक है यह एक बहुत बड़ा सवाल है. अगर आपके साथ या आपके किसी
करीबी के साथ में कोई तस्वीर या वीडियो नहीं हो जाए, इसके साथ ही वह वीडियो या तस्वीर अलग-अलग
वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाए. तो ऐसे में क्या करना चाहिए? आइए जानते हैं विस्तार से इस पूरे आर्टिकल में.
पुलिस की सहायता ले
बेहद गंभीर या गंभीर तस्वीर या वीडियो लीक हो जाए तो सबसे पहले पुलिस से संपर्क करें और पूरे मामले की
जानकारी दें. अगर आपको लगता है कि आपकी कोई तस्वीर या वीडियो किसी अन्य वेबसाइट या सोशल मीडिया
अकाउंट पर अपलोड है तो सबसे पहले पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करें. पुलिस फॉरेंसिक टूल का यूज कर होस्ट
वेबसाइट का पता करती है कि कंटेंट किन-किन सोशल मीडिया नेटवर्क या वेबसाइट पर मौजूद है. इसके बाद
वेबसाइट से संवेदनशील कंटेंट को फॉरेंसिक के तरफ से वेबसाइट से तुरंत हटाया जाता है. किसी भी वेबसाइट या
सोशल मीडिया से कंटेंट ना हटाने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार
के साथ-साथ राज्य सरकार के पास भी साइबर सेल की टीम मौजूद होती है.
वेबसाइट होस्ट से करें संपर्क
अगर आपको लगता है कि संवेदनशील कंटेंट चुनिंदा वेबसाइट पर अपलोड है तो आप खुद से भी कंटेंट को हटाने
का अनुरोध वेबसाइट के होस्ट से कर सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट के होस्ट उससे संपर्क करना पड़
सकता है. हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी सी छानबीन करनी पड़ सकती है. इसके लिए प्रसिद्ध वेबसाइट
www.whois.com की सहायता ले सकते हैं.
गूगल सर्च से भी हटा सकते हैं कन्टेंट
गूगल सर्च रिजल्ट से संवेदनशील कॉन्टेंट को हटवाने के लिए गूगल से संपर्क करना पड़ेगा. जिसके लिए आपको
गूगल कांटेक्ट रिमूवल फॉर्म पर जाना होगा.
https://support.google.com/websearch/troubleshooter/3111061#ts=2889054%2C2889099%2C288910
यहां पर आपको फॉर्म समेत कई अन्य जानकारियां भी प्राप्त हो जाएंगी.
आपकी मर्जी के खिलाफ अगर आपका कोई भी संवेदनशील फोटो या वीडियो को किसी भी वेबसाइट पर अपलोड
किया गया हो तो दिए गए फॉर्म को भरना होगा और इसमें कुछ जानकारियां भी देनी होगी.
https://support.google.com/blogger/contact/private_info
देश में कुछ अन्य एमएमएस केस
हाल फिलहाल में ही भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह कभी एक एमएमएस लीक होने का मामला सामने
आया था. इसके अलावा भी अन्य अभिनेत्रियों के भी एम एम एस लीक होने के मामले विवादों में रहे. इन सब में
बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री करीना कपूर खान, मालिका शेरावत का भी नाम जुड़ा हुआ है. कुछ समय पूर्व इंस्टाग्राम
फेम अंजलि अरोड़ा का भी इन विवादों में नाम शामिल रहा. जानकारी के मुताबिक अंजलि अरोड़ा का भी एक
कथित तौर पर वीडियो सामने आने का दावा किया गया था.