तेज़ रफ़्तार बस को पकड़ने के लिए की स्केटिंग

तेज़ रफ़्तार बस को पकड़ने के लिए की स्केटिंग
unsplash.com

विदेशी नागरिक ने बस को पकड़ने के लिए की स्केटिंग। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो कोयंबटूर स्थित अविनाशी रोड का है।

आपने ये मशहूर गाना तो खूब  सुना होगा – ‘जीवन चलने का नाम,  चलते रहो सुबहो शाम’। यानी जीवन का नाम तो बस चलते जाना है फिर चाहे वह सुबह का समय हो या शाम का। आज की इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में  आपका रुकना  मना है। ऐसे में लोग भी अपने गंतव्य पर जल्दी पहुँचने के लिए कुछ हैरतंगेज़ तरीके निकाल ही लेतें हैं। फिर चाहे इसके लिए उन्हें अपनी जान पर ही क्यों न खेलना पड़े।

यह वीडियो एक विदेशी नागरिक का है। इस वायरल वीडियो में यह विदेशी नागरिक बस को पीछे से और आस पास से पकड़े हुए स्केटिंग करता दिख रहा है। बता दें कि इस वायरल वीडियो को दो बाइक सवार यात्रियों द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। यह वीडियो कोयंबटूर स्थित धमनी अविनाशी रोड पर रिकॉर्ड किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रोड विभिन्न महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को हवाई अड्डे से जोड़ती है। 

इस विदेशी नागरिक को हवाई अड्डे पर उतरना था। यह नागरिक पहले कैब पर सवार था। कैब का विकल्प छोड़ कर इसने स्केटिंग का विकल्प चुना। विदेशी नागरिक ने रास्तें में चलती बस की सीढ़ी को पकड़ लिया और स्कैटिंग करता रहा। इस दौरान दो बाइकर्स का ध्यान इस लड़के की तरफ गया,  जिनके द्वारा इस वीडियो को रिकॉर्ड किया गया।

आप  इस  वायरल वीडियो को सोशल  मीडिया पर देख सकते  हैं। इस वीडियो में आप बाइक सवार यात्रियों की बातें भी सुन सकतें है। इनमें से एक बाइक सवार ने विदेशी नागरिक से पूछा कि अगर बस चालाक ने ब्रेक लगा दिया तो क्या होगा। उन्होंने इस नागरिक की राष्ट्रीयता पर भी चर्चा की। आप इस वीडियो के टिप्पणी अनुभाग में विदेशी नागरिक के लिए अपनी चिंताओं को भी व्यक्त कर सकते हैं।

Total
0
Shares
Previous Post
Google Pixel 7 Series की प्री-बुकिंग शुरू! जानें कहां से कर सकेंगे ऑर्डर

Google Pixel 7 Series की प्री-बुकिंग शुरू! जानें कहां से कर सकेंगे ऑर्डर

Next Post
डाइट में शामिल करें ये हेल्दी नट्स और सीड्स, झड़ते बालों से मिलेगी निजात

डाइट में शामिल करें ये हेल्दी नट्स और सीड्स, झड़ते बालों से मिलेगी निजात

Related Posts
Total
0
Share