क्रिकेट मैच आज, इन रास्तों से संभल कर निकलें

क्रिकेट मैच आज, इन रास्तों से संभल कर निकलें
Image Source : TV9 Bharatvarsh

फिरोजशाह कोटला स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एक
दिवसीय क्रिकेट मैच दोपहर 130 बजे से खेला जाएगा। स्टेडियम में पहुंचने वाली भीड़ को ध्यान में
रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह दोपहर 1 बजे से लेकर 130 बजे तक एवं रात
को मैच खत्म होने के समय स्टेडियम के पास आने से बचें।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस दौरान बहादुरशाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट और जेएलएन मार्ग पर बस एवं
भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और
गुरु नानक चौक से असफ अली रोड के बीच वाहनों को नहीं आने की सलाह दी है।

स्टेडियम में दर्शकों के आने एवं जाने के दौरान यहां लोगों को परेशानी हो सकती है। 1-7 नंबर गेट से
प्रवेश करने वाले दर्शक बहादुरशाह जफर मार्ग से स्टेडियम में दाखिल हो सकेंगे। गेट संख्या 8-15 की
एंट्री जेएलएन मार्ग से होगी। वहीं गेट संख्या 16-18 की एंट्री बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के
पास से होगी।

ये सड़कें प्रभावित रहेंगी

● राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग

● जवाहर लाल नेहरू मार्ग से कमला मार्केट

● असफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट

● बहादुरशाह जफर मार्ग पर राम चरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट

(सुबह 1130 बजे से लेकर रात 11 बजे तक लोगों को इनसे दूर रहने की सलाह दी गई है।)

लेबल लगाकर रखना अनिवार्य

मैच के लिए आने वाले जिन दर्शकों को पार्किंग लेबल मिले हैं, उनके वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के
भीतर होगी। उन्हें कार के शीशे पर इस लेबल को लगाकर रखना होगा। गाड़ी पर लेबल नहीं लगाने वालों
को ट्रैफिक पुलिस पार्किंग में नहीं जाने देगी। पार्किंग के लिए उन्हें रिंग रोड, जेएलएन मार्ग, असफ अली
रोड या बहादुरशाह जफर मार्ग से जाना होगा।

सलाह

● लोग स्टेडियम के आसपास के रास्तों से बचें

● आईजीआई स्टेडियम, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे जाने वाले लोग समय से निकलें

● सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल ज्यादा करें

● पार्किंग में ही अपनी गाड़ियों को खड़ा करें

● किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या सामान देखने पर पुलिस को सूचित करें

पार्क एंड राइड का इस्तेमाल करें

बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से लेकर आईपी फ्लाईओवर
तक दोनों कैरिज-वे में वाहनों को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। यहां खड़ी गाड़ियों को क्रेन की मदद
से उठा लिया जाएगा। दर्शकों के लिए पार्क एंड राइड की सुविधा माता सुंदरी पार्किंग, शांति वन पार्किंग,
वेलड्रोम रोड के नीचे होगी।

Total
0
Shares
Previous Post
नेताजी का आज दोपहर बाद तीन बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार, PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल

नेताजी का आज दोपहर बाद तीन बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार, PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल

Next Post
यूपी में सरकारी नौकरियों का खुला खज़ाना , जल्दी करें आवेदन

यूपी में सरकारी नौकरियों का खुला खज़ाना , जल्दी करें आवेदन

Related Posts
Total
0
Share