धनराज पिल्लै – Dhanraj Pillai

धनराज पिल्लै - Dhanraj Pillai

भारतीय हॉकी टीम के कपिल देव हैं ‘धनराज पिल्लै’! शानदार फॉरवर्ड होने से डरते थे विपक्षी Kapil Dev of the Indian hockey team is ‘Dhanraj Pillai’, the opposition was afraid of being a brilliant forward.

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाडी धनराज पिल्लै का जन्म आज ही के दिन यानी 16 जुलाई 1968 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। धनराज भारतीय हॉकी की महान परंपरा के ध्वजवाहक रहे।

नाम धनराज पिल्लै 
जन्म 16 जुलाई 1968
जन्म स्थान खडकी, पुणे (महाराष्ट्र)
पिता नागालिन्गम पिल्लै
माता अन्दालम्मा 
व्यवसाय हॉकी खिलाडी 
पुरुस्कार पद्म श्री 2000

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई अलग पहचान  (Created a distinct identity at the International level)

धनराज ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में नई दिल्ली में आयोजित एल्विन एशिया कप में देश के प्रतिनिधित्व के साथ हुई। 1989 से शुरू हुआ सफर 2004 तक अनवरत रूप से चलता रहा। इस दौरान उन्होंने लगभग 339 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भाग लिया। 339 मैचों में उनके द्वारा किये गए गोल की संख्या 170 के करीब है। 

नई तरह का रिकॉर्ड किया कायम  (Set a new record)

वे एक मात्र ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने चार ओलंपिक खेलों (1992, 1996, 2000 और 2004), चार विश्व कप (1990, 1994, 1998 और 2002), चार चैंपियंस ट्राफी (1995, 1996, 2002 और 2003) तथा चार एशियाई खेल (1990, 1994, 1998 और 2002) में भाग लिया है। जो एक अलग तरह का रिकॉर्ड है। ऐसा करने वाले वे पहले खिलाडी हैं। इसके अलावा भारत ने उनकी कप्तानी में 1998 के एशियाई खेलों तथा 2003 में एशिया कप में जीत दर्ज की। बैंकॉक एशियाई खेलों में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाडी बने। 1994 के सिडनी वर्ल्ड कप के दौरान वर्ल्ड इलेवन में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाडी थे।   

कई क्लबों के लिए खेल चुके हैं ‘धनराज’ (‘Dhanraj’ has played for many Clubs)

धनराज कई विदेशी क्लबों के लिए भी खेल चुके हैं। इंडियन जिमखाना (लंदन), एचसी ल्योन (फ्रांस), बीएसएन एचसी & टेलीकॉम मलेशिया एचसी (मलेशिया), अबाहनी लिमिटेड (ढाका), और एचटीसी स्टुटगार्ट किकर्स (जर्मनी) के लिए धनराज ने कई प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। 

पुरुस्कार  (Award)

  • 1999-2000 में राजीव गाँधी खेल रतन पुरुस्कार 
  • 2000 में भारत का चौथा सर्वोच्च सम्मान ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया।

कार्यक्षेत्र (Work Area)

  • वर्तमान में ‘धनराज’ भारतीय हॉकी टीम के प्रबंधक हैं।
  • भारतीय हॉकी फेडरेशन की एडहॉक (अनौपचारिक) समिति के सदस्य हैं। 
  • ‘धनराज’ वर्तमान में मुंबई में हॉकी की एक अकादमी शुरू करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं।      

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
9 अगस्त को खून टपकाने आ रही है 'हसीन दिलरुबा' - Haseen Dilruba' is coming to shed blood on 9th August

9 अगस्त को खून टपकाने आ रही है ‘हसीन दिलरुबा’ – Haseen Dilruba’ is coming to shed blood on 9th August

Next Post
मनकी पॉइंट - Manki Point

मनकी पॉइंट – Manki Point

Related Posts
Total
0
Share