• अतिरिक्त समय समाप्त: यह 30 मिनट के अतिरिक्त समय के बाद 3-3 समाप्त होता है। पेनल्टी शूट-आउट का समय।
• 118 – गोल ! एम्बाप्पे की हैट्रिक से फ्रांस ने स्कोर 3-3 से बराबर किया।
• 108 – गोल ! मेसी ने स्कोर कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया।
• अतिरिक्त समय में ब्रेक तक यह 2-2 बना रहा।
• 104 – परेडेस फ्रांस बॉक्स के अंदर बाईं ओर एक्यूना पाता है, लेकिन बाद में इसे गोल से काफी चौड़ा कर देता है।
• 100 – फ्रांस के लिए फ्री-किक कोने के पास बाएं किनारे पर। यह फ्रांस के लिए एक कोने के साथ समाप्त होता है।
• मैच अतिरिक्त समय में चला गया।
• किलियन एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में दागे दो गोल, फ्रांस की तूफानी वापसी।
• हाफ टाइम तक अर्जेंटीना की टीम मुकाबले में 2-0 से आगे है।
20 नवम्बर 2022 को फीफा वर्ल्ड कप का आगाज़ क़तर (Qatar) में हुआ। इस बार कुल 32 टीमों ने फुटबॉल के इस महामुकाबले में हिस्सा लिया। इन टीमों के बीच 64 मुकाबले खेले गए। 18 दिनों तक चला ये टूर्नामेंट (Tournament) अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फिनाले 18 दिसंबर 2022 को होने वाला है।
इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ़्रांस (Argentina V/S France) की टीम के बीच होगा। फ्रांस और अर्जेंटीना ने इससे पहले भी दो-दो बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया हैं। फ्रांस ने 1998 और 2018 में ये खिताब अपने नाम किया तो वहीं अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में ये कमाल किया।
इस बार भी इन दोनों टीमों के बीच होने जा रहे महामुकाबले में इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार डिफेंडिंग टीम फ्रांस (Defending Team France) खिताब की रक्षा करते हुए नज़र आने वाली है और अर्जेंटीना की टीम अपने 36 साल के इंतज़ार को खत्म करने के लिए जी जान से मेहनत करते हुए नज़र आने वाली है।
2022 में फुटबॉल की दुनिया का यह महामुकाबला मेसी (Messi) और म्बापे (Mbappe) के बीच की टक्कर को लेकर भी काफी खास होने वाला है। अर्जेंटीना का ये छठा वर्ल्डकप फाइनल है। वहीं फ्रांस ने मोरक्को (Morocco) को 2 – 0 से हराकर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई है। इटली और ब्राज़ील के बाद फ्रांस तीसरी ऐसी टीम है जो लगातार 2 वर्ल्डकप फाइनल खेल चुकी है।
तीसरे स्थान की जंग में कौन सी टीम जीतेगी ? (Croatia v/s Morocco)
17 दिसंबर 2022 को क्रोएशिया और मोरक्को के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम (Khalifa International Stadium) में खेला जाएगा। क्रोएशिया को पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने 3-0 से हराया था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से मात दी थी। इस बार के फीफा वर्ल्ड कप में क्रोएशिया और मोरक्को के बीच दूसरी बार कड़ा मुकाबला होने जा रहा है।
कौन बनेगी तीसरी बार विश्व चैंपियन ?
वैसे आपको बता दें कि फ्रांस का ट्रेक रिकॉर्ड (Track Record) फाइनल में पहुँचने और खिताब अपने नाम करने के लिहाज़ से काफी अच्छा है। 2022 में फीफा वर्ल्डकप का ये मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों में से जो टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम करेगी वही तीसरी बार विश्व चैंपियन (World Champion) बन जाएगा।
मेसी और म्बापे पर होंगी सबकी निगाहें – Messi v/s Mbappe
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम जीतेगी यह बात मेसी और म्बापे के खेल पर भी निर्भर करती है। दोनों ही खिलाड़ी गोल्डन बूट (Golden Boot) की रेस में सबसे आगे है। दोनों ही खिलाड़ियों के नाम अब तक सबसे ज़्यादा 5 – 5 गोल का रिकॉर्ड दर्ज है। मेसी का ये 5 वां वर्ल्ड कप है जिसमें वो अपना दूसरा फाइनल खेलेंगे। वहीं म्बापे अपने दूसरे वर्ल्ड कप में अपना दूसरा फाइनल खेलते दिखेंगे। इस साल के वर्ल्ड कप में दोनों ही खिलाड़ियों का खेल चर्चा का विषय बना है, लेकिन आखिरी बाजी किसके हाथ में जाएगी ये देखना काफी मज़ेदार होने वाला है।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।