आईसीसी अवार्ड्स 2023 – इन खिलाड़ियों को मिल सकता है 2023 के बेस्ट क्रिकेटर का खिताब

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= आईसीसी अवार्ड्स 2023 - इन खिलाड़ियों को मिल सकता है 2023 के बेस्ट क्रिकेटर का खिताब

ICC Awards : आईसीसी अवार्ड्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिया जाने वाला एक सालाना पुरस्कार है। इन पुरस्कारों की शुरुआत 2004 में की गई थी। इस वर्ष 2023 में यह अवार्ड के किसे मिलेगा, ये जानने की उत्सुकता फैंस के बीच बनी हुई है। दरअसल, आईसीसी ने जनवरी के पहले हफ्ते में ही साल 2023 के लिए अलग-अलग फॉर्मेट के बेस्ट क्रिकेटर्स को नॉमिनेट किया था। अब जल्द ही इन नॉमिनेशन में से विजेताओं की घोषणा होने वाली है।

ये खिलाडी हुए हैं नॉमिनेट 

आईसीसी का यह अवार्ड कई कैटेगरी में दिया जाता है। इस कैटेगरीज़ में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ दी ईयर, आदि शामिल है।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर 2023 के लिए भारत से सूर्यकुमार यादव, जिम्बाब्वे से सिकंदर रजा, युगांडा से अल्पेश रामजानी और न्यूजीलैंड से मार्क चैपमैन को नॉमिनेशन मिला है, जबकि वनडे क्रिकेटर ऑफ दी ईयर 2023 में भारत से शुभमन गिल, विराट कोहली और मोहम्मद शमी है और न्यूजीलैंड से डेरिल मिचेल का नाम है।

वहीं, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया से दो और इंग्लैंड व भारत से एक-एक खिलाड़ी को नॉमिनेट किया गया है। अश्विन, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा , जो रूट ने इस कैटगरी में अवॉर्ड पाने की रेस में हैं।

क्रिकेटर ऑफ दी ईयर 2023

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और पैट कमिंस, भारत के विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को 2023 के क्रिकेटर ऑफ दी ईयर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इन खिलाडियों में कौन इस खिताब को अपने नाम करता है। 

ये है पूरी लिस्ट 

आईसीसी पुरुष इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर  

  • रचिन रवीन्द्र
  • यशस्वी जयसवाल
  • जेराल्ड कोएत्जी
  • दिलशान मदुशंका

आईसीसी महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर

  • फीबी लिचफील्ड
  • मारुफा अख्तर
  • लॉरेन बेल
  • डार्सी कार्टर

आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

  • सूर्यकुमार यादव
  • सिकंदर रजा
  • अल्पेश रमजानी
  • मार्क चैपमैन

आईसीसी महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

  • हीली मैथ्यूज
  • एलिस पेरी
  • सोफी एक्लेस्टोन
  • चमारी अटापट्टू

आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर

  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • मोहम्मद शमी
  • डेरिल मिचेल

आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 

  • एश्ले गार्डनर
  • चमारी अटापट्टू
  • नेट सिवर-ब्रंट
  • अमेलिया कर

आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 

  • ट्रेविस हेड
  • उस्मान ख्वाजा
  • रविचंद्रन अश्विन
  • जो रूट

वर्ष 2023 की महिला क्रिकेटर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी 

  • चमारी अटापट्टू
  • एश्ले गार्डनर
  • नेट सिवर-ब्रंट
  • बेथ मूनी

वर्ष 2023 के पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी

  • ट्रेविस हेड
  • विराट कोहली
  • रवींद्र जडेजा
  • पैट कमिंस

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

Total
0
Shares
Previous Post
वीगन या कीटो, जानें कौन है बेहतर?

वीगन या कीटो, जानें कौन है बेहतर?

Next Post
दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर

दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर

Related Posts
Total
0
Share