नीरज चोपड़ा का आज फाइनल मुकाबला, भारतीय हॉकी टीम भी कांस्य पदक के लिए पेश करेगी दावेदारी। नीरज चोपड़ा का भाला फेंक फाइनल मुकाबला दूसरे हाफ में निर्धारित है। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 11.55 पर खेला जायेगा।
बुधवार को पेरिस ओलंपिक का 12वां दिन भारत के लिए निराशाजनक दिन रहा, क्योंकि विनेश फोगट महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के स्वर्ण पदक मैच से अयोग्य घोषित कर दी गईं। भारतीय पहलवान मुकाबले की सुबह वजन उठाने में विफल रहीं। उनका वजन 100 ग्राम अधिक था और तब से उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने CAS से संयुक्त रजत पदक प्राप्त करने की अनुमति देने की भी अपील की है।
- मीराबाई चानू महिलाओं के 49 किग्रा भारोत्तोलन में कुल 199 किग्रा उठाकर चौथे स्थान पर रहीं।
- टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से 1-3 से हार गई।
- एथलेटिक्स में अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फाइनल में 11वें स्थान पर रहे।
- ज्योति याराजी महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ हीट में सातवें स्थान पर रहीं।
- पहले हाफ की शुरुआत गोल्फ से हुई और अदिति अशोक और दीक्षा डागर एक्शन में हैं।
- कुश्ती में अमन सेहरावत पुरुषों के 57 किग्रा फ़्रीस्टाइल राउंड ऑफ़ 16 में खेलेंगे।
- अंशु मलिक, महिलाओं के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ़ 16 में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे मुकाबला होगा।
- पुरुष हॉकी का कांस्य पदक मैच: भारत बनाम स्पेन – शाम 5:30 बजे।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।
UltranewsTv देशहित
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।