गूगल की पहली स्मार्टवॉच लॉन्च, जानिए खासियत और कीमत

गूगल की पहली स्मार्टवॉच लॉन्च, जानिए खासियत और कीमत
Image Source : Hindustan

गूगल ने अपने Made by Google ’22 इवेंट में पिक्सल 7 सीरीज (Google Pixel 7) के साथ एक
स्मार्टवॉच भी लॉन्च की है। गूगल (Google) ने अपनी पहली स्मार्टवॉच पेश कर दी है जो राउंड शेप्ड
डायल के साथ है। प्रसिद्ध ऐप्पल वॉच सीरीज को टक्कर देने के लिए गूगल ने पिक्सल वॉच को लॉन्च
किया है। ये वॉच सिर्फ पिक्सल फोन के साथ ही नहीं बल्कि अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन से भी कनेक्ट
होकर काम कर सकती है। आइए गूगल पिक्सल वॉच के बारे में जानते हैं।

गूगल पिक्सल वॉच स्पेसिफिकेशन
 गूगल पिक्सल वॉच एक राउंड 3D ग्लास डायल और टच सपोर्ट के साथ है।
 गूगल की ये पहली वॉच WearOS पर काम करती है।
 ये वॉच फिटनेस ट्रैकर के अलावा एक अच्छी स्मार्टवॉच है।
 इसमें इमरजेंसी मोड और स्पोर्ट मोड फीचर्स हैं।
 यूजर्स स्लीप और हेल्थ मॉनिटर फीचर का यूज कर सकते हैं।
 इस वॉच का डायल 80% रिसाइकिल्ड स्टेनलेस स्टील से बना है।

गूगल पिक्सल वॉच प्राइज

गूगल पिक्सल वॉच के दो वैरिएंट ब्लूटूथ (Google Pixel Watch Bluetooth variant) और LTE लॉन्च किए
गए हैं। ब्लूटूथ वैरिएंट की कीमत $349 (करीब 28,600 रुपये) है। वहीं, LTE वैरिएंट की कीमत (Google
Pixel Watch LTE variant) $399 (करीब 32,700 रुपये) है। भारत में गूगल पिक्सल वॉच की कीमत कितनी
हो सकती है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

गूगल पिक्सल वॉच अवेलेबिलिटी इन इंडिया

गूगल पिक्सल वॉच को चुनिंदा देशों में उपलब्ध किया गया है। ये वॉच प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
गूगल पिक्सल वॉच का ब्लूटूथ और LTE वैरिएंट का डायल तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, सिलवर और
गोल्ड है। यूजर्स चाहे तो वॉच के बैंड का कलर चेंज कर सकते हैं। अगर आप इस वॉच को खरीदने का
सोच रहे हैं तो गूगल की आधिकारिक वेबसाइट GoogleStore.com से खरीद सकते हैं। ये वॉच भारत में
फ्लिपकार्ट के जरिए जल्द उपलब्ध हो सकती है।

Total
0
Shares
Previous Post
गर्भनिरोधक गोलियों के अधिक सेवन से हो सकते हैं मानसिक रोग के शिकार, यहां है पूरी जानकारी

गर्भनिरोधक गोलियों के अधिक सेवन से हो सकते हैं मानसिक रोग के शिकार, यहां है पूरी जानकारी

Next Post
अरबपति मुकेश अंबानी इस देश में खोलने जा रहे हैं फैमिली ऑफिस, रिच लोगों की है पसंद

अरबपति मुकेश अंबानी इस देश में खोलने जा रहे हैं फैमिली ऑफिस, रिच लोगों की है पसंद

Related Posts
Total
0
Share