मोबाइल स्क्रीन पर दिन-रात उंगलियां दौड़ाते हुए आपने कभी सोचा कि अगर उंगलियां न होतीं तो आप उसे कैसे चलाएंगे! शायद आपने नहीं सोचा होगा, लेकिन तकनीक दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है। अब आप अंगुलियों के बिना भी मोबाइल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चला सकेंगे, बो भी अपने दांत और जीभ की मदद से।
तैयार किया गया है माउथबैंड – The mouthband has been prepared
इसके लिए सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक खास स्मार्ट माउथ बैंड तैयार किया है, जिसको ओ-पैड यानी ओरल पैड नाम दिया गया है।
कैसे करता है काम – How does it work
इस स्मार्ट माउथ बैंड को आसानी से मुंह के अंदर दांतों पर पहना जा सकता है। फिर जीभ और दांतों से इसमें लगे सेंसर के जरिये गैजेट को कमांड दी जा सकती है। आप अपना मुंह चलाते हुए टाइपिंग, गेमिंग समेत मोबाइल से होने वाले अन्य काम भी कर सकते हैं। यह स्मार्ट पैड स्क्रीन कमांड को टच और वॉइस रिकग्निशन से भी आगे ले जाता है, जहां न ही अंगुलियों की जरूरत होती है और न ही बोलने की। आप मुंह चलाते हुए अपनी डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं। शुरुआती चरण में इसका प्रयोग रोबोट पर हो रहा है। भविष्य में इसका इन्सानों पर भी प्रयोग किया जाएगा।
जीभ से स्वाइप, दांत से क्लिक – Swipe with tongue, click with teeth
कार्बन नैनोट्यूब-सिलिकॉन कंपोजिट सेंसर की श्रृंखला से बने इस ओ-पैड को मुंह के अंदर फिट होने वाले लचीले, बायोकम्पैटिबल पैड में लगाया जाता है। जब जीभ पैड पर चलती है, तो वह टच स्क्रीन को स्वाइप करती है। वहीं जब दांत पैड पर पड़ते हैं तो वे माउस क्लिक की तरह काम करते हैं। आवर्तक तंत्रिका नेटवर्क (आरएनएन) का उपयोग, पैटर्न को पहचानने की ओ-पैड की क्षमता को और बढ़ाता है, जिससे यह जीभ और दांतों के दबाव को सटीक कमांड में बदलने में सहायक होता है। इससे अंगुलियों की तरह जीभ से एप्स या वेबसाइट्स को स्वाइप करते हुए जरूरत के फीचर पर क्लिक किया जा सकता है।
दिव्यांग जनों के लिए खास – Special for disabled people
जो लोग शारीरिक दिव्यांगता के चलते टच स्क्रीन वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग सहजता से नहीं कर पाते हैं या उपयोग ही नहीं कर पाते हैं, उनके लिए यह डिवाइस डिजिटल दुनिया के नए अनुभव का रास्ता खोलने वाली हो सकती है। इससे वे आसानी से मैसेज भेजने, काल करने से लेकर व्हीलचेयर चलाने तक की कमांड दे सकेंगे। साथ ही पूरी तरह हाथ से कमांड होने वाले वीडियो गेमिंग जैसे फीचर का भी आनंद ले सकेंगे।
नई बायोमेट्रिक पहचान – New biometric identity
यह डिवाइस बायोमेट्रिक पहचान के लिए एक नया विकल्प देती है। उपयोगकर्ता दांतों के इस्तेमाल से भी बायोमेट्रिक लॉगइन कर अपने अकाउंट और डिवाइस तक पहुंच सकता है। साथ ही दंत चिकित्सा में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। दांतों से स्पर्श होने के कारण दंत रोग के उपचार में भी यह सहायक होगी। साथ ही इससे मुंह के अंदर की चोट की रिकवरी की भी निगरानी आसानी से संभव हो सकेगी।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।