8GB RAM में सबसे सस्ता, Oppo का यह 5G फ़ोन लॉन्च होते ही मचा रहा तहलका

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= 8GB RAM में सबसे सस्ता, Oppo का यह 5G फ़ोन लॉन्च होते ही मचा रहा तहलका

OPPO Reno 8Z 5G:- जैसे ही स्मार्टफोन की दुनिया में चाइना कंपनियों ने अपना कदम रखा, तब से
एंड्रॉयड स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका का मचा हुआ हैैं। सबसे अच्छा और सबसे खास और टिकाऊ
स्मार्टफोन की बात करेंैं। तो फिलहाल अभी चाइनीस कंपनियां कम कीमतों पर भी अच्छे फीचर्स उपलब्ध
करा रहा हैैं।

पिछले कई वर्षों से चाइनीस कंपनियां वीवो, जियोनी, हुवेई, वनप्लस, ओप्पो, टेक्नो, Xiaomi और
रियलमी जैसे चाइनीस स्मार्टफोन कंपनियां दबदबा बड़ा हैैं। आज इस आजकल में हम बात करने जा रहे
हैं यह तो द्वारा हाल ही में लांच किए गए OPPO Reno 8Z 5G स्मार्टफोन के बेहद कम कीमत वाले
इस एंड्राइड मोबाइल को आप एक से बढ़कर एक नए धाकड़ फीचर्स मुहैया कराए गए हैंैं।

इस एंड्राइड स्मार्टफोन बात की जाए तो ओप्पो द्वारा Reno 8 Series के स्टैंडर्ड पुरुष और 2 प्लस भेजिए
का यह चौथा एंड्रॉयड स्मार्टफोन है बुक लांच किया जा रहा हैैं। स्मार्टफोन की डिस्प्ले देखा जाए तो 6.4-
इंच का है। वही इस फोन में 64MP धमाकेदार कैमरा मुहैया कराया गया हैैं। जो लोगों को काफी
आकर्षण कर रहा है। पता है कि स्मार्ट फोन में 4,500mAh दमदार बैटरी मुहैया कराई गई हैैं। चलिए
कुछ इस नए स्मार्टफोन के कुछ अन्य फीचर्स को भी देते हैं।

OPPO Reno 8Z 5G खुद देख लो दमदार फीचर्स
जानकारी हेतु आपको बता देते हैं OPPO Reno फोन में आपको 6.43-इंच का AMOLED दिया जा रहा
है। वहीं उक्त स्मार्टफोन में HD+ रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। साथ ही साथ स्मार्ट
फोन के स्क्रीन में ही आपको फिंगरप्रिंट स्केनर भी मिल जाता है। इतना कि नहीं इसमें कॉम्पैक्ट फॉर्म
फैक्टर और गैलेक्सी S21 की तर्ज पर रेगुलेटर कैमरा माड्यूल भी लगाया गया है।

अगर आप दमदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा
विकल्प रहेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन OPPO Reno 8Z 5G में ट्रिपल रियर कैमरे भी उपलब्ध कराया
गया है। उसमें कैमरा मेगापिक्सल हिसाब से मिलेगा सेटअप 64MP का मुख्य सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस
और 2MP । वह कैमरा 16MP का रहेगा।

OPPO Reno 8Z 5G अन्य फीचर्स भी देखें
इस फोन में बात की जाए स्टोरेज की तो फिलहाल 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज मिलता है। साथ
ही साथ माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए आप चाहे तो इसमें स्टोरेज क्षमता बढ़ा सकते हैं। वहीं इस
स्मार्टफोन में 4500 एमएच की बैटरी यूनिट है। जो 33 वाट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
इस डिवाइस में Android 12 OS के साथ आता है। जो ColorOS 12.1 से बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन OPPO Reno, 5G में डुएल सिम सपोर्ट, 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ,
जीपीएस, एनएफसी,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जैसे नॉर्मल फीचर्स भी मौजूद
है।

Total
0
Shares
Previous Post
5G सेवा शुरू होने से यूजर्स को होंगे ये 5 बड़े फायदे! आप भी जरूर जानें

5G सेवा शुरू होने से यूजर्स को होंगे ये 5 बड़े फायदे! आप भी जरूर जानें

Next Post
माता के 8वें स्वरूप महागौरी की ये है विशेषता, जानें महात्म्य

माता के 8वें स्वरूप महागौरी की ये है विशेषता, जानें महात्म्य

Related Posts
Total
0
Share