18 साल के बच्चे की जर्नी सुन क्यों इम्प्रेस हुए शार्क्स ?

18 साल के बच्चे की जर्नी सुन क्यों इम्प्रेस हुए शार्क्स ?
image source : akm-img-a-in.tosshub.com

Shark Tank India Season – 2

रिएलिटी शोज़ जनता के बीच काफी पॉपुलर हो जाते हैं। शार्क टैंक इंडिया भी ऐसी ही रिएलिटी शो में से एक है। शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन भी लोगों को खूब पसंद आया था। इस बार भी शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 रिएलिटी शोज़ की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने में काफी सफल रहा है।

शार्क टैंक इंडिया भारत का पहला एंटरप्रेन्योर रिएलिटी शो है। शो काफी ज़बरदस्त और धमाकेदार है। किसी भी शो के पॉपुलर होने के पीछे उसके जज पैनल के साथ ही उसके कंटेस्टेंटस का भी बहुत बड़ा हाथ होता है। जहाँ एक ओर नमिता थापर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, अमित जैन, पीयूष बंसल जैसे जजेस मौजूद हैं तो वहीं शो में एक से बढ़ कर एक बिजनेस मैन और बिजनेस वुमेन आकर इसे और भी खास बनाते हैं।
इस शो में कंटेस्टेंट्स अपने बिजनेस स्टार्टअप से शार्क्स को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं।

मज़ेदार है 18 साल के बिजनेस एंटरप्रेन्योर की जर्नी
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के आने वाले एपिसोड में आपको एक बच्चा नज़र आने वाला है। 18 साल का यह बच्चा एंटरप्रेन्योर है। इस बच्चे ने 8 साल की उम्र से ही बिजनेस करना शुरू कर दिया था। अब आप सोच रहे होंगे की 8 साल का बच्चा आखिर बिजनेस कैसे कर सकता है। इस 8 साल के बच्चे की ड्राइंग काफी अच्छी थी। इसलिए इस बच्चे ने अपने हाथ से बनाई सुन्दर ड्रॉइंग्स को बेचना शुरू कर दिया। यह बच्चा 8 साल की उम्र में पेपर पर बनी ड्राइंग बेच कर 9 हज़ार रुपय कमा लेता था। इसके बाद धीरे – धीरे इस बच्चे ने अपना यह बिजनेस बढ़ाना शुरू कर दिया। जब यह बच्चा 7 वी क्लास में आया तो इस बच्चे ने पहले स्टॉक मार्किट में इंटर्नशिप की। 18 से 20 दिन पहले ही इस बच्चे ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है और अब ये 18 साल का हुआ है।

इस बच्चे की जर्नी के बारे में जानकार शार्क्स काफी इम्प्रेस हैं। इस बच्चे ने 10 वी कक्षा के बाद से ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी और अब यह बच्चा फुल टाइम एंटरप्रेन्योरशिप की तरफ अपना करियर आगे बड़ा रहा है। इस शो में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि क्या यह बच्चा अपने प्रोडक्ट से शार्क्स को खुश करने में सफल हो पाता है या नहीं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
किसी के झूठ को चुटकियों में पकड़ने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स - Psychological Tricks

किसी के झूठ को चुटकियों में पकड़ने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स – Psychological Tricks

Next Post
चाय को हेल्थी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

चाय को हेल्थी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Related Posts
Total
0
Share