दिल्ली के इन रूफटॉप रेस्टोरेंट्स से दिखता है शहर का खूबसूरत नज़ारा

दिल्ली के इन रूफटॉप रेस्टोरेंट्स से दिखता है शहर का खूबसूरत नज़ारा
image source : navbharattimes.indiatimes.com

Rooftop Restaurants in Delhi

किसी भी रेस्टोरेंट जाने पर हमारे लिए दो चीज़ें बहुत मायने रखती हैं। एक तो वहाँ का लज़ीज़ खाना और दूसरा वहाँ का इंटीरियर। ये दो ऐसी चीज़ें हैं जिसे देखकर कोई भी व्यक्ति उस रेस्तरां में बार – बार जाने के लिए एक्साइटेड होता है। लेकिन यहाँ हम नार्मल रेस्टोरेंट की बात नहीं कर रहे। यहाँ कुछ ऐसे रेस्टोरेंट भी मौजूद हैं जिनकी छत से आप शहर का पूरा नज़ारा भी देख सकते हैं। ऐसे रेस्टोरेंट में खाने का मज़ा ही कुछ और है। अगर आप वीकेंड पर अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यहाँ कुछ बेहतरीन रूफटॉप रेस्टोरेंट के ऑप्शंस मिल जाएंगे।

दिल्ली के वसंत कुंज का कयलिन एक्सप्रेस रेस्टोरेंट – Kylin Express in Vasant Kunj, Delhi
ये जगह अपने चाइनीज़ खाने के लिए बहुत मशहूर है। यहाँ के मेन्यू की खास बात है बेहद सस्ती और टेस्टी स्मूदी। यहाँ की सबसे मशहूर डिशेज़ में गार्लिक नूडल्स, शेज़वान प्रॉन्स और खाओ सू का नाम शामिल है। वेलेंटाइन डे के मौके पर आप यहाँ अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत नज़ारे को एन्जॉय करते हुए कैंडल लाइट डिनर का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं।
समय: 11:30 सुबह से 11:30 रात

कहाँ है: 5, तीसरी मंजिल, फूड कोर्ट, एंबिएंस मॉल, वसंत कुंज, नई दिल्ली

खाना : फास्ट फूड, अमेरिकी सी फूड, चाइनीज फूड

दिल्ली के कैलाश कॉलोनी का कैफे 27 – Cafe 27 in Kailash Colony, Delhi
दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में स्थित कैफे 27 दिल्ली के सबसे शानदार रूफटॉप कैफे में से एक है। यहाँ की छत से आप पूरे शहर का शानदार नज़ारा देख सकते हैं। यहाँ का माहौल काफी कम्फर्टेबल है और यहाँ का खाना आपको ज़रूर पसंद आएगा। इस रेस्टोरेंट में आप कॉन्टिनेंटल, ओरिएंटल, इटैलियन, मुगलई और इंडियन फूड में से अपना कोई भी पसंदीदा फ़ूड ऑर्डर कर सकते हैं।

समय: सुबह 11:00 से रात 1:00 बजे

कहाँ है: एच-एस-26, जीके-1, कैलाश कॉलोनी, नई दिल्ली

खाना: नार्थ इंडियन, इटालियन, अमेरिकन और मैक्सिकन

दिल्ली के हौज खास का ऑरा किचन एंड बार – Auro Kitchen & Bar in Hauz Khas, Delhi
खाने के शौकीनों के लिए ये बार किसी बेहतरीन जगह से कम नहीं है। ये रेस्टोरेंट अपनी डीजे नाइट और इंटरनेशनल फ़ूड के लिए काफी मशहूर है। यहाँ का माहौल लोगों को काफी आकर्षित करता है और आप आए दिन यहाँ लोगों की भीड़ देख सकते हैं। यहाँ का इंडियन और कोंटिनेंटल खाना काफी स्वादिष्ट होता है। अगर आप दिल्ली में बेहतरीन रूफटॉप रेस्टोरेंट की तलाश में हैं और लज़ीज़ खाने का शोक रखते हैं तो आपको इस रेस्टोरेंट में ज़रूर जाना चाहिए।

समय: दोपहर 12:00 बजे से रात के 12:30 बजे तक

कहाँ है: 201, 2nd फ्लोर, डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, अरबिंदो प्लेस, हौज खास, नई दिल्ली

खाना: इंडियन, कैपेचीनो, कॉन्टिनेंटल

दिल्ली के खेल गांव में द स्काई हाई – The Sky in Khel Gaon in Delhi
रूफटॉप रेस्टोरेंट की लिस्ट में इस रेस्टोरेंट का नाम टॉप पर शामिल है। यहाँ आप शहर का बेहतरीन नज़ारा देखने के साथ ही अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड के साथ एक बेहतरीन कैंडल लाइट डिनर का भी प्लान कर सकते हैं। इस रेस्टोरेंट के मेन्यू में आपको खाने के साथ ही एल्कोहल की एक लम्बी लिस्ट देखने को मिल जाएगी। यहाँ का म्यूज़िक माहौल को शांत करने वाला होता है। यहाँ आकर आपको पेरी पेरी पिज्जा और दाल मखनी को ज़रूर ट्राई करना चाहिए।

समय: शाम 4:00 से सुबह 1:00 बजे

कहाँ है: सी-306 ए, 307, तीसरी मंजिल, अंसल प्लाजा मॉल, हुडको प्लेस, एंड्रयू गंज, खेल गांव मार्ग, खेल गांव मार्ग, नई दिल्ली

खाना : नार्थ इंडियन, कैप्पुकिनो, चाइनीज, सीफूड

दिल्ली के कैलाश कॉलोनी का अनकल्चर्ड कैफे एंड बार – Uncultured Cafe and Bar in Kailash Colony
यहाँ रूफटॉप के साथ लाउंज इसे बेहद खास बनाता है। यहाँ के मेन्यू में आपको कॉन्टिनेंटल, इटालियन खाने और काफी कुछ वैरायटी वाली डिशेस का कॉम्बिनेशन आराम से मिल जाएगा। यहाँ वीकेंड्स पर आप ड्रिंक्स और हुक्के का भी मज़ा ले सकते हैं। खुले आसमान के नीचे ऐसी हसीं जगज पर लंच का डिनर का लुत्फ़ उठाना अपने आप में ही बेहद खास है।

समय: दोपहर 12:00 बजे से रात 12:30 बजे तक

कहाँ है: मुख्य बाजार, सेक्टर 4, कैलाश कॉलोनी, नई दिल्ली

खाना: फिंगर फ़ूड, कैपचीनो, अमेरिकन डिश, मिडल ईस्ट

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
माँ नर्मदा परिक्रमा - संगम घाट मण्डला पहुंचे डिजिटल बाबा

माँ नर्मदा परिक्रमा – संगम घाट मण्डला पहुंचे डिजिटल बाबा

Next Post
अपनी आदतों में ज़रूर शामिल करें ये 6 बातें

अपनी आदतों में ज़रूर शामिल करें ये 6 बातें

Related Posts
Total
0
Share