ये है देश की टॉप 5 युनिवर्सिटीज़

ये है देश की टॉप 5 युनिवर्सिटीज़
image source : resize.indiatv.in

स्कूल की पढ़ाई खत्म होते ही स्टूडेंट्स अच्छे कोर्स और यूनिवर्सिटी को चुनने के लिए काफी परेशान रहते हैं। वह इस बात को लेकर अक्सर अपने माता – पिता या शिक्षकों से सलाह लेते हैं कि उन्हें कौन सा कोर्स करना चाहिए और कोई विशेष कोर्स करने के लिए उन्हें किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहिए। अच्छा कोर्स अच्छे यूनिवर्सिटी से करने पर आपको नौकरी के लिए ज़्यादा परेशान नहीं होना पड़ता। इसलिए अच्छे कोर्स के साथ ही अच्छी यूनिवर्सिटी का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है। इस लेख में हम आपको भारत की टॉप 5 यूनिवर्सिटी के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से आपको अच्छी नॉलेज मिलेगी और आप आगे अपने करियर को ऊँचे मुकाम पर ले जाने में सक्ष्म होंगे।

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू)
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का नाम देश की टॉप यूनिवर्सिटीस में शुमार है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1969 में हुई थी। साल 2017 में इस यूनिवर्सिटी को राष्ट्रपति की ओर से सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी का पुरुस्कार भी मिल चुका है। ये यूनिवर्सिटी दिल्ली में स्थित है। यहाँ एडमिशन लेकर आप बेहतरीन कोर्सेस कर सकते हैं जिसके बाद आपको नौकरी के लिए ज़्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। यहाँ विदेशों से भी छात्र पढ़ने के लिए आते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू)
दिल्ली यूनिवर्सिटी देश की टॉप यूनिवर्सिटी मानी जाती है। यहाँ टेक्नीकल एजुकेशन की पढ़ाई काफी अच्छी होती है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1922 में की गई थी। इस यूनिवर्सिटी में ऐसे बहुत से अच्छे कोर्सेस मौजूद है जिनकी पढ़ाई करके आप अच्छी नौकरियाँ पा सकते हैं। भारतीय छात्रों के अलावा यहाँ कई विदेशी छात्र भी पढ़ते हैं। ये सेंट्रल यूनिवर्सिटी है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (जेएमआई)
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1920 में हुई थी। इस यूनिवर्सिटी का नाम देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीस में शामिल है। यहाँ से पढ़ने के बाद छात्र विदेशों में भी नौकरी कर रहे हैं। इस यूनिवर्सिटी को भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा हासिल है। यहाँ ऐसे बहुत से कोर्सेस हैं जिन्हे करके आप अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू)
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी को काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है। इसकी स्थापना 1916 में हुई थी। मदन मोहन मालवीय द्वारा इसकी स्थापना की गई है। यहाँ पढ़ने के लिए युवाओं को एंट्रेंस टेस्ट देना पड़ता है। लिस्ट में नाम आने के बाद ही आप यहाँ एडमिशन ले सकते हैं। यह विश्वविद्यालय यूपी के वाराणसी में स्थित है। यहाँ से कोर्स करके आप अच्छी जॉब्स पा सकते हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस
ये यूनिवर्सिटी बैंगलोर में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी को देश की बेहतरीन यूनिवर्सिटी माना जाता है। ये यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी और इंजीनियर रिसर्च के मामले में दुनियाभर में मशहूर है। इस यूनिवर्सिटी में करीब 40 डिपार्टमेंट्स हैं। यहाँ देश के हज़ारों बच्चे पढ़ने के बाद अच्छी नौकरियाँ हासिल करते हैं। यहाँ भी ऐसे बहुत से कोर्सेस है जो आपको अच्छी नौकरियाँ दिलाते हैं। यहाँ छात्र विदेश से भी पढ़ने के लिए आते हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

RSS - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

RSS – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: भारतीय जनमानस पर एक अमिट छाप

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
shani solar system

शनि और शुक्र की युति से इन 3 राशियों को होगा धनलाभ

Next Post
तेंदुआ पकड़ लिया गया - गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुए ने किया कई लोगों को घायल

तेंदुआ पकड़ लिया गया – गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुए ने किया कई लोगों को घायल

Related Posts
Total
0
Share