UP Nikay Chunav : निकाय चुनाव 2023 के प्रमुख मुद्दे कौन से हैं ?

UP Nikay Chunav : निकाय चुनाव 2023 के प्रमुख मुद्दे कौन से हैं ?
IMAGE SOURCE : staticimg.amarujala.com

देश में चुनाव का बिगुल बजते ही सियासी गलियारे सक्रिय हो उठते हैं। ऐसे में देश में चुनावी माहौल बनना कोई बड़ी बात नहीं है। पूरे देश में तीन स्तरों पर चुनाव होते हैं – लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनाव। इन निकाय चुनावों को ही स्थानीय चुनाव कहा जाता है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। यहाँ होने वाले निकाय चुनाव भी काफी बड़ा महत्व रखते हैं।

चुनाव के दौरान जनता के लिए सबसे ज़्यादा लुभावने होते हैं चुनावी वादे, जिनके आधार पर जनता के वोट बटोरने का प्रयास किया जाता है। इन वादों का आधार उन परेशानियों को बनाया जाता है जिनसे जनता आए दिन रूबरू होती है। इसके अलावा जनता की माँगों को भी इन मुद्दों में शुमार किया जाता है। आइए जानते हैं इस बार के निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के प्रमुख मुद्दे कौन से हैं।

सड़क-पानी-बिजली के मुद्दे

कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं जो जनता की मूलभूत ज़रूरतों में शुमार होते हैं। इसलिए विकास कार्य का मुद्दा निकाय चुनाव का एहम मुद्दा होता है। टूटी फूटी सड़कों, साफ-सफाई की व्यवस्था, बिजली और पेय जल का से जुड़े मुद्दे भी निकाय चुनाव के दौरान सर चढ़कर बोलता है, तभी तो आम जनता इस सियासी मुद्दे को भी खूब तवज्जो देती है।

जनप्रतिनिधि का जन संपर्क मुद्दा

अमूमन सड़क, बिजली, पानी, नाली, सफाई जैसे मुद्दों को तवज्जो देते हुए स्थानीय लोग अपने लिए एक ऐसा उम्मीदवार चुनना चाहते हैं जो उनकी इस तरह की समस्याओं का समाधान कर सके। इसके साथ-साथ जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की जनता के बीच कितना सहज रूप से मिलता है एसे मुद्दे निकाय चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण हैं। किसी भी समस्या के लिए जनप्रतिनिधि को कितनी आसानी से मिला जासकता है, ऐसा जनप्रतिनिधि जनता के मूड में बहुत आसानी से बैठ जाता है।

जात – पात का मुद्दा

यूपी के निकाय चुनावों में जात – पात का मुद्दा काफी एहम है। अमूमन जात के आधार पर ही जनता द्वारा अपने प्रत्याशियों का चयन किया जाता है और फिर उन्हें भारी मतों से जिताया जाता है। यूपी के अधिकांश इलाकों में आज भी जात – पात से जुड़ा मुद्दा चुनाव के समय गरमागरम सियासी मुद्दा बन जाता है।

रोज़गार और बच्चों के भविष्य से जुड़े मुद्दे – Nikay Chunav 2023

किसी भी देश का भविष्य बच्चे होते हैं। ऐसा अक्सर कहा जाता है कि कोई भी देश भविष्य में कितनी तरक्की करेगा अगर इस बात का पता लगाना है तो वहाँ की शिक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन कर लीजिए। आपको इस सवाल का जवाब खुद ब खुद मिल जाएगा।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
IPL में ये खिलाड़ी एक ओवर में जड़ चुके हैं 5 छक्के

IPL में ये खिलाड़ी एक ओवर में जड़ चुके हैं 5 छक्के

Next Post
घर के सामने कुत्ते को शौच कराने पर किया ऐतराज तो बुज़ुर्ग को उतारा मौत के घात

घर के सामने कुत्ते को शौच कराने पर किया ऐतराज तो बुज़ुर्ग को उतारा मौत के घात

Related Posts
Total
0
Share