International Nurses Day : क्यों मनाया जाता है अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस ?

International Nurses Day : क्यों मनाया जाता है अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस ?
Image source : aakash.ac.in

अस्पताल में मरीजों की सेवा करना नर्स का काम होता है। चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स का योगदान बेहद अहम होता है। उनके इस योगदान को याद रखने के लिए 12 मई को अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। आइए इस दिन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्यों मनाया जाता है नर्स डे?

12 मई 1974 को मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म एक समृद्ध ब्रिटिश परिवार में हुआ था। इन्हे दया और सेवा की प्रतिमूर्ति माना जाता है और इन्हे ‘द लेडी विद द लैंप’ के नाम से भी जाना जाता है। फ्लोरेंस नर्स होने के साथ ही एक समाज सुधारक भी थी। नर्सिंग को महिलाओं के लिए एक पेशे के रूप में बदलने का श्रेय इन्हे दिया जाता है। इन्हे याद करते हुए हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे के रूप में मनाया जाता है।

कब हुई थी शुरुआत ?

वर्ष 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स ने अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की थी। उसके बाद से इस दिन इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स उन दिनों कार्यरत नर्सों को किट का वितरण करने लगी, जिसमें उनके काम से संबंधित कई चीजें शामिल होती है।

नर्सिंग डे का महत्व क्या है?

मरीज को ठीक करने में जितनी अहम भूमिका डॉक्टर की होती है उतनी ही अहम भूमिका नर्सिंग स्टाफ की भी होती है। दवा देने से लेकर मरहम पट्टी करने तक सारी जिम्मेदारी नर्स की होती है। ऐसे में नर्स के योगदान को याद रखना और उनके काम को इज्जत देने के साथ ही इसकी सराहना करना बहुत ज़रूरी है।

नर्सेस का सबसे ज्यादा योगदान किन फील्ड्स में है?

– इलनेस प्रिवेंशन में

– बीमारी की सेवा में

– प्राइमरी व कम्यूनिटी केयर डिलीवरी में

– इमरजेंसी हेल्थकेयर सर्विसेस प्रोवाइड करने में

– यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज अचीविंग में

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री — Deputy Prime Ministers of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
इन इंटर्नशिप को करके स्किल के साथ कमाएं पैसा

इन इंटर्नशिप को करके स्किल के साथ कमाएं पैसा

Next Post
Rabindranath Tagore Jayanti 2023 : जानिए रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

Rabindranath Tagore Jayanti 2023 : जानिए रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

Related Posts
Total
0
Share