शाहरुख खान को मिला लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल अवार्ड  – Shahrukh Khan got Locarno Film Festival Award.

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= शाहरुख खान को मिला लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल अवार्ड  - Shahrukh Khan got Locarno Film Festival Award.

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान को स्विट्जरलैंड में 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड के नाम की घोषणा उन्होंने खुद ही की। 

शाहरुख खान ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद इसके वजन को लेकर मज़ाक किया,अवॉर्ड मिलने के बाद Shahrukh Khan ने ट्रॉफी के बारे में कहा, ‘यह बहुत भारी है’ और इसे एक तरफ रख दिया, जिससे भीड़ हंस पड़ी। एक्टर ने कहा, ‘मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आपने खुले दिल से मेरा स्वागत किया, जो कि इस बेहद खूबसूरत, बेहद सांस्कृतिक, बेहद कलात्मक और बेहद गर्म शहर लोकार्नो में स्क्रीन पर मेरे स्वागत से भी ज्यादा शानदार है। 

उन्होंने आगे कहा, “मेरा दिन शानदार रहा, खाना बढ़िया बना, मेरी इतालवी भाषा में सुधार हो रहा है, और खाना बनाना भी बेहतर हो रहा है।” फिर उन्होंने इतालवी भाषा में बात की और अनुवाद किया, “मैं पास्ता और पिज्जा भी बना सकता हूँ। मैं यहाँ लोकार्नो में सीख रहा हूँ।”

locarno film festival शाहरुख खान को मिला लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल अवार्ड  - Shahrukh Khan got Locarno Film Festival Award.

क्यों दिया जाता है लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल अवार्ड – Why is Locarno Film Festival Award given?

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल है, जो हर साल लोकार्नो, स्विटजरलैंड में आयोजित किया जाता है। 1946 में स्थापित, यह फेस्टिवल विभिन्न प्रतिस्पर्धी और गैर-प्रतिस्पर्धी वर्गों में फिल्मों को प्रदर्शित किया जाता है, जिसमें फीचर-लेंथ कथा, लघु कथा, वृत्तचित्र इत्यादि शामिल हैं।

देवदास को भी फिर से किया गया प्रदर्शित – Devdas was also shown again

उनके करियर को ट्रिब्यूट देने के लिए इस फेस्टिवल में संजय लीला भंसाली की 2002 की फिल्म ‘देवदास’ दिखाई गई, जिसमें उन्होंने एक अमीर लॉ ग्रेजुएट की भूमिका निभाई थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित ने भी अहम भूमिका निभाई।

अब ‘किंग’ बनाने की तैयारी – Now preparations to make ‘King’

शाहरुख खान कथित तौर पर अपनी अपकमिंग मूवी ‘किंग’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में शाहरुख की बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान भी लीड रोल में होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘किंग’ का निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे। इससे पहले शाहरुख खान 2023 में आयी डंकी में नजर आये थे।  

उन्होंने अपने भाषण के समापन में कहा , “मैं अपने पूरे दिल से और पूरे भारत की ओर से आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। नमस्कार और धन्यवाद । ईश्वर आप सभी का भला करे।”

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाने की मांग तेज - Demand to save Bangladeshi Hindus intensifies

बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाने की मांग तेज – Demand to save Bangladeshi Hindus intensifies

Next Post
अहिल्याबाई होल्कर - Ahilya Bai Holkar

अहिल्याबाई होल्कर – Ahilya Bai Holkar

Related Posts
Total
0
Share