Delhi विधानसभा Election live result 2025:

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= Delhi विधानसभा Election live result 2025:

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है।दोपहर तक अगले पांच सालों के लिए दिल्ली का राजनीतिक भविष्य तय हो जाएगा। Arvind Kejriwal दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाएंगे? या भाजपा 27 सालों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में वापसी करेगी? इस चुनावी मुकाबले को त्रिकोणिय बनाने में कांग्रेस को कितनी सफलता मिलेगी? इन तमाम सवालों के जवाब आज मिलेंगे। चुनाव परिणाम के एक-एक अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

दिल्ली चुनाव प्रचार के समय आम आदमी पार्टी के संयोजक द्वारा दिया गया बयान पड़ गया उन पर ही भारी:

Delhi Election Results: AAP नेता सोमनाथ भारती चुनाव हार गए हैं

Delhi Election Vote Counting: मालवीय नगर की सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती चुनाव हार गए हैं। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्वांचली पहचान रखने वाले सतीश उपाध्याय चुनाव जीत गए हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा और AAP की दो-दो सीटों पर जीत हो गई है। इसके अलावा भाजपा 45 सीटों पर और AAP 21 सीटों पर आगे है।

Atishi Wins Election: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव जीत गई

Kalkaji Assembly Constituency: कालकाजी विधानसभा सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की जीत हो गई है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को करीबी मुकाबले में हरा दिया है।

Avadh Ojha Lost Election: चुनाव हारने के बाद अवध ओझा ने क्या कहा?

Delhi Election 2025 Result Live: पटपड़गंज विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा चुनाव हार गए हैं. उन्होंने अपनी हार स्वीकार ली है और इसको अपना व्यक्तिगत हार बताया है. उन्होंने कहा है,

मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं… मैं दूसरे स्थान पर आया, अगली बार खुद को शीर्ष पर लाने की कोशिश करूंगा. चूक ये हुई कि मैं सभी से मिल नहीं पाया, शायद मुझे इसके लिए अच्छा समय नहीं मिला लेकिन फिर भी मैं इस हार की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेता हूं.

Arvind Kejriwal Lost Election: अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए।

New Delhi Assembly Seat Result: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं। इस सीट से भाजपा के प्रवेश सिंह वर्मा चुनाव जीत गए हैं।

Arvind Kejriwal Election Result: अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं

New Delhi Assembly Constituency: नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं। कुल 13 में से 10 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। केजरीवाल 1844 वोटों से पीछे चल रहे हैं। उनको कुल 20190 वोट मिले हैं। भाजपा उम्मीदवार प्रवेश सिंह वर्मा यहां से जीत रहे हैं। उनको कुल 22034 वोट मिले हैं। इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित की बुरी हार होती हुई दिख रही है। उनको मात्र 3503 वोट मिले हैं।

Delhi Results: बहुमत के करीब पहुंची भाजपा, मनोज तिवारी ने कहा- और बढ़िया रिजल्ट आएंगे

दिल्ली चुनाव परिणाम 2025: रुझानों में भाजपा ने अब बहुमत का आकंड़ा पार कर लिया है। चुनाव आयोग के अनुसार BJP 40 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच भाजपा नेता मनोज तिवारी का बयान सामने आया है। भाजपा ने पिछला चुनाव तिवारी के नेतृत्व में ही लड़ा था जिसमें BJP की भारी हार हुई थी।

मनोज तिवारी ने कहा:

रुझानों में भाजपा काफी आगे चल रही है, लेकिन हम नतीजों का इंतजार करेंगे. मुझे विश्वास है कि हमारी संख्या इससे भी बेहतर होगी… दिल्ली का हर वर्ग AAP से दूर हो चुका है. ये रुझानों में देखा जा सकता है. AAP की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार- यही कारण हैं कि उन्होंने लोगों का समर्थन खो दिया है…

Delhi Election Results: “27 सालों बाद दिल्ली में भाजपा को जनादेश मिला है” RJD सांसद मनोज झा का बयान

ऐसा लग रहा है कि भाजपा की बढ़त लगभग निर्णायक है। अगर भाजपा को 27 साल बाद जनादेश मिला है, तो उसके साथ जिम्मेदारी भी आती है। ये चुनाव है, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। कब आपको अर्श पर बिठाएगा, कब आपको फर्श पर लाएगा और ये सभी पार्टियों पर लागू होता है।

Delhi election live updates: राष्ट्रपति समेत इन दिग्गजों ने किया Vote! Delhi विधानसभा Election live result 2025:

आज 05-02-2025 दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं, जिसके परिणाम 8 फ़रवरी 2025 को आने हैं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। आज सुबह 9 बजे तक इस दिल्ली की जनता में से 8.1 फ़ीसदी लोगों ने मत दान कर दिया है। इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी जमीन तलाशती दिखाई दे रही है। अब ऐसे में 8 फरवरी को ही पता चलेगा कि आखिर दिल्ली की जनता को किस पार्टी और व्यक्ति से उम्मीदें हैं, सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा इस बार के चुनाव में यमुना में प्रदूषित पानी का मुद्दा, भ्रष्टाचार और खराब सड़कों का मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे, इससे इतर हर क्षेत्र के अपने-अपने मुद्दे इसमें शामिल हैं।

Delhi election live updates

  • सोमनाथ भारती ने मतदान किया
  • पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मतदान किया
  • भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने मतदान किया
  • केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने मतदान किया
  • मतदान के दौरान सीलमपुर में हंगामा
  • सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी लोग कर चुके हैं मत दान
  • मुख्य चुनाव आयुक्त ने फैमिली संग डाला वोट
  • चीफ़ जस्टिस ने किया मत दान
  • दक्षिण दिल्ली में फर्जी वोटिंग की कोशिश! दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो लड़के पकड़े गए हैं, बताया गया है की दोनों फर्जी वोटिंग के लिए भेजे गए थे, फिलहाल दोनों को दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं
  • बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने क्या कहा
  • दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने डाला वोट
  • दिल्ली चुनाव: वोट डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अपने परिवार के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बुधवार को नई दिल्ली में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अपने परिवार के साथ।
  • दिल्ली चुनाव में सुबह 9 बजे तक 8.1 फीसदी मतदान
  • दिल्ली सीएम आतिशी -“दिल्ली में यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है. यह अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई है… एक तरफ पढ़े-लिखे लोग हैं जो विकास के लिए काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि लोग काम करने वालों को वोट देंगे, गुंडों को नहीं.. दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा के लिए काम कर रही है…”
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली चुनाव में डाला वोट
  • दिल्ली चुनाव में वोट डालने के बाद बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज
  • Delhi Assembly Election 2025 Live: दरियागंज स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान करने वाली पहली मतदाता बनीं मुस्कान गर्ग
  • Delhi Assembly Election 2025 Live: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया मतदान

आम आदमी पार्टी इस चुनाव को जीतती है तो लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी, वहीं अगर भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो वे सत्ता में अपनी वापसी की कोशिश में हैं। कॉंग्रेस की बात करें तो वो भी इस चुनाव में पैर जमाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली में बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है जबकि कांग्रेस 2013 के बाद से ही सत्ता से बाहर है। दिल्ली के चुनाव में इस बार 699 उम्मीदवार मैदान में है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरी करा ली जाए इसके लिए अर्धसैनिक बलों की 200 से ज्यादा कंपनियों को तैनात किया गया है, 35 हजार से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। दिल्ली में लगभग 3000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील बताया गया है। जहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस इस मौके पर ड्रोन से भी निगरानी रखेगी।

शाम 4 बजे तक

जिलावोटिंग
सेंट्रल दिल्ली29.7%
ईस्ट दिल्ली33.3%
नई दिल्ली29.8%
नॉर्थ दिल्ली32.4%
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली39.5%
नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली33.1%
शाहदरा35.8%
साउथ दिल्ली32.6%
साउथ-वेस्ट दिल्ली32.6%
साउथ-ईस्ट दिल्ली32.4%
वेस्ट दिल्ली35.4%
कुल33.3%
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
Propose Day 2025: अपने प्यार का इजहार करने का खास दिन

Propose Day 2025: अपने प्यार का इजहार करने का खास दिन

Next Post
गंगा नदी: उद्गम स्त्रोत से समुद्र तक

गंगा नदी: उद्गम स्त्रोत से समुद्र तक

Related Posts
Total
0
Share