लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच जमकर हुई हाथापाई, सामने आया ये वीडियो

लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच जमकर हुई हाथापाई, सामने आया ये वीडियो
Image Source : MSN

मुंबई की धड़कन कही जाने वाली मुंबई की लोकल ट्रेन में शाम के वक्त एक स्थान से दूसरे स्थान तक
जाने के लिए ट्रेन में बहुत भीड़ होती है। इसी दौरान सीट पकड़ने के लिए लोगो को काफी मशक्कत भी
करनी पड़ती है। इसी कड़ी में कभी-कभी लोगों के बीच झड़प भी हो जाती है।

कुछ ऐसा वाकया बीती शाम 7.45 बजे हुआ। जहां सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत आने वाले ठाणे और पनवेल
के बीच जा रही लोकल ट्रेन कुछ महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई।

सीट को लेकर हुई कहासुनी
जानकारी के अनुसार महिला डिब्बे में एक सीट को लेकर तीन महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई। इस
बीच महिलाएं आपस में बुरी तरह भिड़ गईं। मामला बढ़ता देख कुछ अन्य महिलाओं ने तुरंत इसकी
सूचना पुलिस को दी।

जिसके बाद इस मामले में नेरुल से विवाद सुलझाने आई एक महिला पुलिसकर्मी मारपीट में घायल हो
गई, वह अस्पताल में एडमिट है और उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में वाशी की जीआरपी पुलिस
ने 2 महिलाओं पर आईपीसी 353, 332, 504 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच चल
रही है।

Total
0
Shares
Previous Post
हर पेरेंट को बच्चों के पूछने से पहले ही बतानी चाहिए ये बातें

हर पेरेंट को बच्चों के पूछने से पहले ही बतानी चाहिए ये बातें

Next Post
इन यात्रियों ने ली बाघ के साथ सेल्फी

इन यात्रियों ने ली बाघ के साथ सेल्फी

Related Posts
Total
0
Share