थोड़ी सी ज़मीन पर ये काम करने से होगी मोटी कमाई – Business Idea

थोड़ी सी ज़मीन पर ये काम करने से होगी मोटी कमाई – Business Idea
image source : cdn.zeebiz.com

ज़मीन आपके लिए एक बहुत महत्वपूर्ण एसेट साबित हो सकती है। लेकिन इसके लिए आपको इसका सही तरह से उपयोग करना आना चाहिए। यदि आपके पास भी गांव में कुछ जमीन है और आप ये नहीं समझ पा रहे कि उस खाली पड़ी जमीन का उपयोग कैसे किया जाए तो आपके लिए हमारा यह लेख बहुत काम का है। इस लेख में हम आपको ऐसे स्मार्ट बिजनेस आईयाज़ (Smart Business Ideas) के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप मोटी कमाई कर सकते हैं। 

पेड़ लगाएं (Tree Plantation)
बाजार में लकड़ी की मांग बढ़ती जा रही है। आगे आने वाले समय में भी आपको ढेर सारा प्रॉफिट हो सकता है। आप ज़मीन पर फलदार वृक्ष लगा सकते हैं। इससे आपको साल के 12 महीने आमदनी होगी। इसके अलावा चंदन, शीशम, सागवान, खजूर और मोहगनी के पेड़ भी लगा सकते हैं और इन पेड़ों से मिलने वाली लकड़ी से मुनाफा कमा सकते हैं। ये एक Long Term Investment Idea है।

सोलर प्लांट लगाएं (Solar Panel Set up)
बिजली की कमी और महंगी होती बिजली की दरों को देखते हुए ये Best Business Idea है। आगे आने वाले समय में सौर ऊर्जा (Solar Energy) का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए आपको अपनी खाली पड़ी जमीन पर सौर ऊर्जा प्लांट (Solar Energy Plant) या पवन ऊर्जा प्लांट (Wind Mill) लगवाना चाहिए। आप निजी कम्पनियों को भी इस प्लांट को किराए पर चलाने के लिए दे सकते हैं। इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाना ना भूलें। 

ईंट का भट्टा  (Brick Knil)
घर बनाने के लिए ईंट की मांग हमेशा रहती है। आप चाहें तो खाली पड़े खेत–खलिहान पर ईंट का भट्टा भी खोल सकते हैं। कई राज्यों में इस बिजनेस को शुरू करने लिए सरकार से परमिशन लेनी जरूरी होती है। परमिशन मिलने के बाद आप लाल ईंट या थर्मल पावर प्लांट की कोयले से बनी राख से तैयार की जाने वाली ईंटें बना सकते हैं। शहरों में लाल ईंटों की तुलना में कोयले की राख से बनी ईंटों की मांग ज़्यादा है। 

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
सुबह खाली पेट ये सुपर फूड्स करेंगे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट

सुबह खाली पेट ये सुपर फूड्स करेंगे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट – Super Foods for Immunity

Next Post
ऑफिस में इन आदतों की वजह से डैमेज हो सकती है आपकी पर्सनेलिटी – Personality Tips for Office

ऑफिस में इन आदतों की वजह से डैमेज हो सकती है आपकी पर्सनेलिटी – Personality Tips for Office 

Total
0
Share