विश्व कविता दिवस (World Poetry Day) – महत्व और इतिहास

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= विश्व कविता दिवस (World Poetry Day) – महत्व और इतिहास

विश्व कविता दिवस हर साल 21 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन कविता के महत्व को पहचानने, कवियों के योगदान को सम्मान देने और भाषा व संस्कृति के संवर्धन में कविता की भूमिका को उजागर करने के लिए समर्पित है।

विश्व कविता दिवस का उद्देश्य

  • कवियों और उनकी रचनाओं को सम्मान देना।
  • दुनिया भर में कविता लेखन, पठन और प्रकाशन को प्रोत्साहित करना।
  • कविता के माध्यम से भाषा, संस्कृति और भावनाओं को सशक्त बनाना।
  • कविता को शिक्षा और अभिव्यक्ति के एक प्रभावी माध्यम के रूप में बढ़ावा देना।

इतिहास

यूनेस्को (UNESCO) ने 1999 में विश्व कविता दिवस को आधिकारिक रूप से घोषित किया। इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर कविता की रचनात्मकता और विविधता को बढ़ावा देना था।

कैसे मनाया जाता है?

  • कवि सम्मेलनों और काव्य पाठ का आयोजन।
  • साहित्यिक संस्थानों और स्कूलों में कविता प्रतियोगिताएँ।
  • सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कविताएँ साझा करना।
  • प्रसिद्ध कवियों को श्रद्धांजलि देना।

विश्व कविता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि कविता सिर्फ शब्दों का मेल नहीं, बल्कि भावनाओं, विचारों और समाज का दर्पण है।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
उत्तरप्रदेश: पेट दर्द से परेशान युवक ने यूट्यूब देखकर खुद कर डाला ऑपरेशन, फिर पहुंचा अस्पताल

उत्तरप्रदेश: पेट दर्द से परेशान युवक ने यूट्यूब देखकर खुद कर डाला ऑपरेशन, फिर पहुंचा अस्पताल

Next Post
मिथिलेश्वर - Mithileshwar

मिथिलेश्वर – Mithileshwar

Related Posts
Total
0
Share