9 फरवरी को रिलीज़ होगा कपिल का डेब्यू सॉन्ग ‘अलोन’ – Kapil Sharma Song

9 फरवरी को रिलीज़ होगा कपिल का डेब्यू सॉन्ग 'अलोन' - Kapil Sharma Song

टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से लोगों को हँसा कर लोट पोट कर देने वाले कपिल शर्मा कॉमेडी में सफल होने के बाद फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं। फिल्मों में हाथ आज़माने के बाद अब कपिल शर्मा सिंगिंग में अपना हाथ आज़मा रहे हैं। जल्द ही सिंगर गुरु रंधावा के साथ कपिल का सॉन्ग ‘अलोन’ रिलीज़ होने वाला है। इस बात का जानकारी खुद गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है। गुरु रंधावा ने गाने का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है “हम आप लोगों के साथ ‘अलोन’ की अनाउंसमेट करने को लेकर एक्साइटेड हैं। मैं इस गाने को पूरी दुनिया को सुनाने का इंतज़ार कर रहा हूं। यह कपिल पाजी का डेब्यू सॉन्ग होगा। गाना 9 फरवरी को रिलीज होगा।”

किस प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगा गाना ?
गाने का पोस्टर काफी धमाकेदार है। पोस्टर में कपिल और गुरु रंधावा कूल लुक में नज़र आ रहे हैं। कपिल ने अपने डेब्यू सॉन्ग के पोस्टर में ब्लैक टी-शर्ट, ब्राउन कोट और डार्क सनग्लासेज पहन रखा है। वहीं गुरु रंधावा ब्लैक स्वेटर, मैचिंग ब्लैक कोट और ग्लव्स में नज़र आ रहे हैं। गुरु ने भी डार्क सनग्लासेज लगा रखे हैं। गाने का पोस्टर देखकर ये साफ़ पता चलता है कि गाने को किसी खूबसूरत जगह पर शूट किया गया है। इस गाने को 9 फरवरी को टी सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा।

मीका सिंह ने की तारीफ
कपिल के सॉन्ग को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड है। फैंस के एक्साइटेड होने के साथ ही मीका सिंह और बादशाह जैसे बड़े-बड़े सिंगर्स ने भी उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है। मीका सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘क्या बात है, दो रॉकस्टार एक फ्रेम में।’ वहीं बादशाह ने भी दोनों हाथों को ऊपर उठाकर तारीफ़ करने वाला इमोजी शेयर किया है।

Total
2
Shares
Previous Post
वेलेंटाइन डे पर इन कम भीड़ भाड़ वाली जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

वेलेंटाइन डे पर इन कम भीड़ भाड़ वाली जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

Next Post
अब विशाखापत्तनम होगी आंध्र प्रदेश की राजधानी, सी एम जगन रेड्डी का बड़ा ऐलान

अब विशाखापत्तनम होगी आंध्र प्रदेश की राजधानी, सीएम जगन रेड्डी का बड़ा ऐलान

Related Posts
Total
2
Share
भारत में सबसे ऊंची मूर्तियां नवरात्रि के 9 दिन, 9 कलर, 9 आउटफिट्स घर पर हरा धनिया उगाने के आसान तरीके भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर राजस्थान के मशहूर गायक और गायिकाएं बिहार के बेस्ट ट्यूरिस्ट प्लेसेस बिहार के मशहूर व्यक्तित्व बिहार के मशहूर व्यंजन बिहार की संस्कृति में क्या है खास ? नवरात्रि के शुभ ज्योतिषीय उपाय