Bhola Movie : इस तारीख को रिलीज़ होगी अजय देवगन की ‘भोला’

Bhola : इस तारीख को रिलीज़ होगी अजय देवगन की 'भोला'
image source : feeds.abplive.com

दक्षिण भारत की फिल्में अपनी यूनीक स्टोरी और धांसू एक्शन की वजह से सभी को बहुत पसंद आती हैं। ये फिल्में साउथ में तो सुपर डूपर हिट होती ही हैं साथ ही जब इन फिल्मों का हिंदी रीमेक बनता है तब ये फिल्में बड़े परदे पर भी खूब धमाल मचाती हैं। बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों से ज़्यादा साउथ की फिल्मों को देखा और पसंद किया जाता है। इसी कतार में अजय देवगन की फिल्म भोला का नाम भी शामिल होने वाला है।

फिल्म के किरदार

भोला एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो 30 मार्च 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है। यह सुपर हिट तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है। भोला फिल्म के मुख्य पात्रों की बात करें तो इसमें अजेय देवगन के साथ तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और गजराज राव का नाम शामिल है। वहीं फिल्म में अमला पॉल और अभिषेक बच्चन विशेष उपस्थिति देने वाले हैं। भोला फिल्म का निर्देशन अजय देवगन द्वारा किया गया है। वहीं फिल्म को अजय देवगन एफ फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी सीरीज़ और ड्रीम वारियर पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म की शूटिंग मुम्बई, हैदराबाद और वाराणसी में की गई है।

रोचक है भोला फिल्म की कहानी

भोला फिल्म में अजय देवगन एक कैदी का किरदार निभा रहे हैं, जबकि फिल्म में तब्बू आपको पुलिस के किरदार में नज़र आने वाली हैं। फिल्म की कहानी काफी इंटरस्टिंग है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक कैदी जेल में 10 साल की सज़ा काटकर अपनी छोटी से बच्ची से मिलने घर जाता है। लेकिन उसे उसकी यात्रा के दौरान तब मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जब उसे घर जाते वक्त गिरफ्तार कर लिया जाता है। इससे पहले उसे ऐसी घटना के घटित होने का कोई अंदाज़ा नहीं होता। लेकिन यह सब होने के बाद उसे कदम – कदम पर मौत से खेलना पड़ता है। लेकिन ऐसा होने के बावजूद भी वह अपने सफर से पीछे नहीं हटता। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि क्या उसे ये मुश्किल भरा सफर करना चाहिए और क्या वह इस सफर में कामयाब होगा ? फिल्म की कहानी इन्ही सवालों के इर्द – गिर्द घूमती है।

6 मार्च को रिलीज़ हुआ था फिल्म का ट्रेलर

भोला फिल्म का ट्रेलर 6 मार्च को थ्री डी में रिलीज़ किया गया था। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद ही इसने हिंदी सिनेमा के फैंस के दिलो पर राज किया था। भोला फिल्म के ट्रेलर को अजेय देवगन ने अपने फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा था “लडाइयां हौसलों से जीती जाती है, संख्या, बल और हथियारों से नहीं”। इस फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन बुराई का सर्वनाश करते हुए नज़र आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में आप अजय को माथे पर भस्म लगाए दुश्मनों का जम कर मुकाबला करते देख सकते हैं।

Total
0
Shares
Previous Post
वेट लोस करने के लिए इस समय पीनी चाहिए ग्रीन टी

वेट लोस करने के लिए इस समय पीनी चाहिए ग्रीन टी

Next Post
वर्ष प्रतिपदा उत्सव पर स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन

वर्ष प्रतिपदा उत्सव पर स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन

Related Posts
Total
0
Share
अंबाती रायडू से सम्बंधित कुछ तथ्य प्रसिद्ध शहर जहाँ धूम-धाम से मानते हैं गंगा-दशहरा : भारत के सबसे साफ़-सुथरे शहर नए संसद की भवन की खास बातें भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर उत्तर प्रदेश के सबसे अच्छे एक्सप्रेसवे भारत की सबसे पॉपुलर कारें लद्दाख ट्रिप मे क्या ध्यान रखें? ऐपल के ये मोबाइल फोन आते ही धमाल करेंगे | राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई मे आए मेहमान