Bollywood आर्ट डायरेक्टर Nitin Desai ने की आत्महत्या : 252 करोड़ रुपये का था कर्ज

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= Bollywood आर्ट डायरेक्टर Nitin Desai ने की आत्महत्या : 252 करोड़ रुपये का था कर्ज
img src : times of india

प्रसिद्ध कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई, जो महाराष्ट्र के रायगढ़ में अपने स्टूडियो में मृत पाए गए। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड जगत स्तब्ध है। यदि मीडिया रिपोट्स की मानें तो उनपर क़र्ज़ का बहुत अधिक दबाब था। नितिन महाराष्ट्र के कर्जत में अपने स्टूडियो में मृत पाए गए। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या से मौत का मामला लगता है और आगे की जांच जारी है।

रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घरगे ने एक बयान में कहा, “आज सुबह, श्री नितिन देसाई का शव एनडी स्टूडियो में लटका हुआ पाया गया और हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।

क़र्ज़ से थे परेशान 

दरअसल, पिछले ही महीने की 25 तारीख को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई शाखा ने एडेलवीस असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी की एक याचिका सुनवाई के लिए मंजूर की थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद एनसीएलटी ने अंतरिम व्यवस्था के लिए एक नियुक्ति भी कर दी थी। इसी आदेश में कहा गया था कि 30 मार्च, 2021 की स्थिति के अनुसार नितिन देसाई को दिया कर्ज एनपीए की श्रेणी में आ चुका था। ये मामला तब से चलते चलते यहां तक आ गया था कि नितिन को कर्ज देने वालों ने उनके स्टूडियो का कब्जा लेने के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद मांग ली थी और कुछ ही दिन में स्टूडियो से नितिन को बेदखल किया जा सकता था। इसी कारण से नितिन देसाई परेशान चल रहे थे।

कौन थे नितिन चंद्रकांत देसाई? 

नितिन चंद्रकांत देसाई एक भारतीय कला निर्देशक, प्रोडक्शन डिजाइनर और फिल्म और टेलीविजन निर्माता थे। 

उन्हें हम दिल दे चुके सनम (1999), लगान (2001), देवदास (2002), जोधा अकबर (2008) और प्रेम रतन जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता था। अपने बीस साल के फ़िल्मी करियर के दौरान, उन्होंने आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशकों के साथ काम किया।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
स्तन स्वास्थ्य शिक्षा : स्तन स्वास्थ्य के बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना आवश्यक है

स्तन स्वास्थ्य शिक्षा : स्तन स्वास्थ्य के बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना आवश्यक है

Next Post
मैथिलीशरण गुप्त : जन्मदिन विशेष 3 अगस्त

मैथिलीशरण गुप्त : जन्मदिन विशेष 3 अगस्त

Related Posts
Total
0
Share
पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य Mahendra Singh Dhoni (Birthday) 21 सितम्बर को जन्में प्रसिद्ध व्यक्तित्व दिल्ली के टॉप मार्केट्स राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें ऋषि सुनक ने किये अक्षरधाम दर्शन अक्षय कुमार की टॉप 10 फ़िल्में शाहरुख खान की टॉप 10 फ़िल्में जन्माष्टमी : लड्डू गोपाल अभिषेक