परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा परिणय सूत्र में बंधे

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा परिणय सूत्र में बंधे

राघव और परिणीति चोपड़ा काफी समय से सुर्खियों में थे। इसकी वजह दोनों का प्रेम प्रसंग था। आख़िरकार राघव और परिणीति की शादी हो गई। इस खास दिन पर दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। दुल्हन के लुक में परिणीति किसी राजकुमारी की तरह लग रही हैं। आइए एक नजर डालते हैं कपल की शादी की तस्वीरों पर और जानते हैं उनकी खूबसूरत प्रेम कहानी के बारे में।

इस खास अंदाज में नजर आया कपल

परिणीति चोपड़ा क्रीम कलर के लहंगे में नजर आईं। इस खास दिन के लिए उन्होंने सिंपल लुक रखा। वहीं राघव हमेशा की तरह शेरवानी में बेहद अच्छे लग रहे हैं।

परिणीति और राघव की शादी का विवरण

23 सितंबर को चूड़ा की रस्म अदा की गई। उसी दिन शाम 7 बजे 90 के दशक की थीम के मुताबिक एक पार्टी का आयोजन किया गया। 24 तारीख की शाम को फेरे हुए और रात को रिसेप्शन पार्टी रखी गई।

सगाई 13 मई 2023 को हुई

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई इसी साल 13 मई को हुई थी। सगाई नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई। उनकी सगाई में बॉलीवुड से लेकर राजनेता तक सभी शामिल हुए। सगाई के दिन परिणीति ने मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन किया हुआ रोज़-पिंक रंग का कुर्ता सेट पहना था, जिस पर मोतियों की कढ़ाई की गई थी। वहीं, राघव चड्ढा ने शेरवानी पहनी थी।

शादी के लिए गंतव्य

परिणीति और राघव की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई। इस शादी की थीम पर्ल व्हाइट रखी गई थी। इस शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स को स्पॉट किया गया।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
दीन दयाल उपाध्याय : जयंती विशेष 25 सितंबर

दीन दयाल उपाध्याय : जयंती विशेष 25 सितंबर

Next Post
चौधरी देवी लाल जयंती विशेष : 25 सितम्बर 

चौधरी देवी लाल जयंती विशेष : 25 सितम्बर 

Related Posts
Total
0
Share
शादी की शॉपिंग कहाँ से करें? यामी गौतम की टॉप 10 फ़िल्में Top 10 Movies of Akkineni Naga Chaitanya कार्तिक आर्यन की टॉप 10 फ़िल्में महिंद्रा XUV e8 में क्या है नया?