राघव के साथ शादी को लेकर कुछ ऐसा रहा परिणीति का रिएक्शन

राघव के साथ शादी को लेकर कुछ ऐसा रहा परिणीति का रिएक्शन
image source : feeds.abplive.com

Parineeti Chopra On Marriage

राजनीति और बॉलीवुड का रिश्ता सदियों पुराना है। उन सेलेब्स की लिस्ट काफी लम्बी है जिन्होंने खिलाड़ियों और दूसरे अभिनेताओं को छोड़ कर राजनीति की दुनिया में नाम कमाने वाले राजनेताओं से शादी की है। हाल फिलहाल में इस लिस्ट में स्वरा भास्कर का नाम टॉप पर शामिल है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि इस लिस्ट में परिणीति चोपड़ा का नाम भी जुड़ने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो परिणीति चोपड़ा जल्द ही आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी कब होगी ? इस बात को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन इन बातों को लेकर अब परिणीति चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ी है।

परिणीति ने शर्माते हुए दिया ऐसा रिएक्शन

28 मार्च 2023 की रात को परिणीति चोपड़ा को राघव चड्ढा के साथ शादी की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर स्पोट किया गया। मीडिया ने इस दौरान उनसे शादी को लेकर कुछ सवाल भी पूछे। परिणीति ने शादी से जुड़े इन सवालों का जवाब नहीं दिया लेकिन इस पर उनकी शर्माती मुस्कान ने मानो सब कुछ कह दिया। एयरपोर्ट पर उन्हें वाइट हाइनेक के साथ ब्लैक कोट पैंट में स्पॉट किया गया था। इस आउटफिट में वह काफी खूबसूरत लग रही थी।

Live Hindustan: Parineeti Chopra Raghav Chadha अब Delhi Airport पर Spot हुए, Marriage की अटकलें तेज

क्या परिणीति करेगी राघव चड्ढा से सगाई ?

परिणीति और राघव को लेकर ऐसी खबरें ज़ोरो पर हैं कि दोनों ने सगाई कर ली है। आप सांसद संजीव अरोड़ा ने दोनों को बधाई भी दे दी है। सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए संजीव ने लिखा था, “मैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल से बधाई देता हूं. दोनों प्यार, खुशी और कंपैनियनशिप के साथ ब्लेस रहें. मेरी शुभकामनाएं हैं।” इस ट्वीट के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों उम्र भर एक दूजे के साथ रहने वाले हैं।

परिणीति और राघव को लेकर ऐसी खबरे तब सामने आई हैं जब दोनों को कई बार डेट पर देखा गया है। उनके बीच की केमिस्ट्री को देखकर ऐसा ही लग रहा था कि वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालाँकि उनके फेन्स उनकी तरफ से शादी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं।

Total
0
Shares
Previous Post
किस विटामिन की कमी से झड़ते हैं सिर के बाल ?

किस विटामिन की कमी से झड़ते हैं सिर के बाल ?

Next Post
Election Commission of India

UP Nikay Chunav 2023: लखनऊ, कानपुर समेत नगर निगम की कौन सी सीट किसके लिए आरक्षित

Related Posts
Total
0
Share
भारत के प्रसिद्ध चिड़ियाघर पढ़ाई में इन संस्थाओं ने किया है टॉप दुनिया के सबसे बड़े एयरलाइन्स अंबाती रायडू से सम्बंधित कुछ तथ्य प्रसिद्ध शहर जहाँ धूम-धाम से मानते हैं गंगा-दशहरा : भारत के सबसे साफ़-सुथरे शहर नए संसद की भवन की खास बातें भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर उत्तर प्रदेश के सबसे अच्छे एक्सप्रेसवे भारत की सबसे पॉपुलर कारें