बची हुई चाय पत्ती को ऐसे करें इस्तेमाल

बची हुई चाय पत्ती को ऐसे करें इस्तेमाल
image source : hindi.cdn.zeenews.com

How to use Leftover Tea Leaves

चाय बनाने के बाद अक्सर चाय पत्ती बच जाती है। चाय पत्ती के बचने पर आप अक्सर उसे बेकार समझकर कूड़े में फेंक देते हैं। लेकिन चाय पत्ती चाय बनाने के अलावा भी एक से ज़्यादा कामों में इस्तेमाल की जा सकती है। बची हुई चाय पत्ती के कारगार इस्तेमाल को जानने के लिए आपको हमारा यह लेख ज़रूर पढ़ना चाहिए।

बची हुई चाय पत्ती को फेंकने की बजाए आप इससे काले पड़ चुके बर्तनों के कालेपन को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा आप उन बर्तनों की चिकनाई और गन्दगी को भी दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

• चाय बनाने के बाद चाय के बर्तन में रखी चाय पत्ती को स्टोर कर लीजिए। इसके अलावा चाय पत्ती को गर्म पानी में उबाल कर और छान कर स्टोर कर लीजिए।

• कांच का गिलास, कटोरी समेत किसी भी वस्तु को यदि आप बची हुए चाय पत्ती से साफ़ करेंगे तो वह चमक उठेंगे।

• कांच के बर्तन को चमकाने के लिए डिशवॉशर (Dishwasher) के साथ थोड़ी सी चाय पत्ती को मिला लीजिए। फिर उसके बाद आप बर्तन को रगड़ कर साफ़ कीजिए।

• रसोई में रखे किसी डब्बे की गन्दगी को साफ़ करने के लिए या उसकी दुर्गन्ध को दूर करने के लिए भी आप बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं।

• गैस के बर्नर पर जमी गन्दगी को भी आप बची हुई चाय पत्ती की सहायता से हटा सकते हैं।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
कॉफी बनाते वक्त ज़रूर रखें इन बातों का ध्यान

कॉफी बनाते वक्त ज़रूर रखें इन बातों का ध्यान

Next Post
दिल्ली के इन मार्किट प्लेसेस में आधे से भी कम दाम में मिलता है सामान

दिल्ली के इन मार्किट प्लेसेस में आधे से भी कम दाम में मिलता है सामान

Related Posts
Total
0
Share