कार के कलर की चोइस खोलती है आपकी पर्सनैलिटी के राज़

कार के कलर की चोइस खोलती है आपकी पर्सनैलिटी के राज़
image source : akm-img-a-in.tosshub.com

Know Your Personality
आपके जीवन के तमाम पहलुओं से आपकी पर्सनैलिटी का पता चलता है। यहाँ तक कि आप क्या खरीदना पसंद करते हैं और आपको कौन सा रंग सबसे ज़्यादा पसंद है इससे भी आपके व्यक्तित्व का पता चलता है। आप कौन सी और किस रंग की कार खरीदना पसंद करते हैं इससे भी आपकी पर्सनैलिटी की पहचान की जा सकती है। सिर्फ कार खरीदना ही नहीं उसके रख रखाव का ध्यान रखना भी आपके बारे में बहुत कुछ बताता है। तो आइए जानते हैं कार से आप अपनी पर्सनैलिटी के बारे में कैसे पता लगा सकते हैं।

रेड स्पोर्ट्स कार
अगर आपको रेड स्पोर्ट्स कार पसंद है तो मुमकिन है कि आप पैसों के मामले में जोखिम उठाने से नहीं डरते। रीडर्स डाइजेस्ट के एक लेख के मुताबिक़ ह्यूस्टन डाउनटाउन विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान के प्रोफेसर का कहना है कि जिन लोगों को लाल रंग की कार पसंद होती है वो लोग नेगेटिव अटेंशन लेने से भी नहीं घबराते।

स्पोर्ट्स टीम का स्टीकर लगाना है पसंद ?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ ऐसा करना आपको भीड़ का हिस्सा दीखता है। लेकिन ऐसा करने वाले लोग किसी भी पार्टी की जान होते हैं।

एसयूवी करते हैं पसंद ?
अगर आपको एसयूवी कार बहुत पसंद आती है तो इसका मतलब है कि आप अपने जीवन के हर पहलू में सुरक्षा को तवज्जो देते हैं।

क्या आप अपनी कार पर किसी राजनीतिक पार्टी का स्टीकर लगाते हैं ?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप अपनी कार पर किसी राजनीतिक पार्टी का स्टीकर लगाते हैं तो आप अपने विचारों को खुल कर व्यक्त करने में यकीन रखते हैं। इससे यह भी पता चलता है कि आप मुख्य धारा की संस्कृति से बाहर हैं।

कार में रहती है गन्दगी
अगर आप अपनी कार में साफ़ सफाई मैंटेन नहीं रखते तो इसका मतलब है कि आप एक साथ बहुत सारे टास्क को पूरा करने में यकीन रखते हैं। इसके साथ ही आप अपनी हेल्थ का भी बिलकुल ध्यान नहीं रखते।

अल्ट्रा ब्राइट एलईडी ब्राइट लाइट
अगर आपकी कार की हेडलाइट अल्ट्रा ब्राइट है तो आप उन लोगों में से हो सकते हैं जो अपने आप को प्राथमिकता देते हैं। ये इस बात को दर्शाता है कि आपके लिए अपना कम्फर्ट बहुत ज़रूरी है।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
अपनी आदतों में ज़रूर शामिल करें ये 6 बातें

अपनी आदतों में ज़रूर शामिल करें ये 6 बातें

Next Post
क्या आपके टूथपेस्ट में ये ज़रूरी चीज़ है ? - Toothpaste Check Tips

क्या आपके टूथपेस्ट में ये ज़रूरी चीज़ है ? – Toothpaste Check Tips

Related Posts
Total
0
Share