कूलर और ऐसी के बिना कर पाएंगे घर को ठंडा, अपनाएं ये आसान टिप्स

कूलर और ऐसी के बिना कर पाएंगे घर को ठंडा, अपनाएं ये आसान टिप्स

अभी गर्मियों के मौसम की शुरुआत पूरी तरह से नहीं हुई है। लेकिन हाल फिलहाल के मौसम को देखकर लगता है कि पंखे की ज़रूरत पड़ने ही वाली है। अप्रेल और मई का महीना आने से पहले ही तापमान में इज़ाफ़ा हुआ है। दुनियाभर में ऐसे बहुत से देश हैं जहाँ गर्मियाँ काफी ज़्यादा पड़ती है। भारत का नाम भी उन्ही देशों की लिस्ट में शामिल है।

मार्च के महीने में दोपहर 11 बजे के बाद धूप काफी तेज़ लगने लगती है। ऐसे में घर जाकर पंखे में आराम से बैठने का मन करता है। लेकिन कई बार पंखा चलाने पर भी गर्मी से राहत नहीं मिलती। आपकी इसी परेशानी का हल आज हम लेकर आएं हैं। आप बिना ऐसी और कूलर चलाए सिर्फ पंखा चलाकर अपने घर के वातावरण को ठंडा कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बेहद आसान टिप्स को अपनाने की ज़रूरत पड़ेगी।

1) क्रॉस ब्रीज़ से रखें घर को ठंडा

क्रॉस ब्रीज़ का मतलब यहाँ वेंटिलेशन से है। आप दरवाज़ों और खिड़कियों को एक साथ खोल दें। ऐसा करने से घर का वेंटिलेशन सुधरेगा और आपका घर भी ठंडा रहेगा। ऐसा करने के साथ ही आप अपना पेडस्टल फैन ऑन कर दे। क्रॉस ब्रीज़ की स्थिति बनाने के लिए अपने दोनों पंखों को आपको विपरीत खिड़कियों के सामने रखना है। ऐसा करने से आपका पूरा कमरा ठंडा हो जाएगा।

2) बड़े फर्नीचर के साथ पंखा लगाएं

पंखे की पोजीशन भी हवा के प्रवाह को काफी प्रभावित करती है। आप पंखे की पोजीशन को बदलकर पंखे की स्पीड को बड़ा सकते हैं। आपके घर में जहाँ पर भी बड़ा फर्नीचर रखा हुआ है उसके आगे पंखे को रख दीजिए। इससे हवा का सर्कुलेशन काफी बेहतर होगा। इससे हवा काफी बेहतरीन तरीके से सर्कुलेट होगी। इससे आपका कमरा काफी ठंडा रहेगा।

3) पंखे के पास लटकाएं गीला तौलिया

यह तकनीक बहुत से लोगों ने आज़माई होगी। यह घर को ठंडा रखने का सबसे आसान तरीका है। नहाने के बाद आप अपना गीला तौलिया पेडस्टल फैन के नीचे या पेडेस्टल फैन के ऊपर लटका सकती हैं। इससे तौलिए का पानी इवेपोरेट होगा जिससे कमरे में मौजूद गर्मी दूर होगी। पंखा विंड चिल इफ़ेक्ट बनाकर कमरे को ठंडा करता है।

4) सीलिंग फैन की पोजीशन चेक करें

पंखा किस दिशा में घूम रहा है इससे भी यह पता चलता है कि आपका पंखा कमरे की गर्म हवा को ठंडा करेगा या नहीं। असल में गर्मी के दिनों में पंखे के ब्लेड्स को काउंटर क्लॉक वाइस घूमना चाहिए। इससे कमरे में मौजूद गर्मी जल्दी कम हो जाएगी। आप गर्मी के दिनों को भी बिना किसी परेशानी के आसानी से झेल सकेंगे।

5) दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स को रखें बंद

डिशवॉशर, ओवन, स्टोव टॉप, टेलीविजन और रेफ्रिजरेटर आपके घर में मौजूद बिजली के ऐसे उपकरण है जिनसे आपके घर का तापमान काफी बढ़ जाता है। दिन के समय धूप की वजह से तो कमरे गर्म होते ही हैं लेकिन साथ ही इन उपकरणों से निकलने वाली हीट की वजह से भी कमरे गर्म होते हैं। जिन चीज़ों की आवश्यकता नहीं है उन्हें बंद कर दे।

Total
0
Shares
Previous Post
स्नेहदीप ने 5 भाषाओं में गाया 'केसरिया' गाना, पी एम मोदी ने की तारीफ

स्नेहदीप ने 5 भाषाओं में गाया ‘केसरिया’ गाना, पी एम मोदी ने की तारीफ

Next Post
International Day of Happiness - 20 मार्च को मनाया जाता है इंटरनेशनल डे ऑफ़ हैप्पीनेस

International Day of Happiness – 20 मार्च को मनाया जाता है इंटरनेशनल डे ऑफ़ हैप्पीनेस

Related Posts
Total
0
Share
भारत की सबसे लंबी नदियाँ भारत में सबसे ऊंची मूर्तियां नवरात्रि के 9 दिन, 9 कलर, 9 आउटफिट्स घर पर हरा धनिया उगाने के आसान तरीके भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर राजस्थान के मशहूर गायक और गायिकाएं बिहार के बेस्ट ट्यूरिस्ट प्लेसेस बिहार के मशहूर व्यक्तित्व बिहार के मशहूर व्यंजन बिहार की संस्कृति में क्या है खास ?