चुकुंदर के इन नुस्खों को अपनाकर पाएं गंजेपन से निजात

चुकुंदर के इन नुस्खों को अपनाकर पाएं गंजेपन से निजात
image source : hindi.news24online.com

चुकुन्दर बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। इसे अपनाकर आप टूटते-झड़ते बालों से निजात पा सकते हैं।
आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसे किसी भी तरह की कोई चिंता ना हो। किसी को काम का स्ट्रेस है तो किसी को दैनिक जीवन से सम्बंधित समस्याएं परेशान करती है। अत्यधिक तनाव का असर हमारे शरीर के साथ हमारे बालों पर भी पड़ता है, जिसके कारण हमारे बाल टूटने और झड़ने शुरू हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए चुकंदर से सम्बंधित कुछ ऐसे नुस्खे लेकर आएं हैं जिन्हे अपना कर आप बाल झड़ने या गंजेपन के समस्या से निजात पा सकते हैं।
बालों में चकुंदर लगाने का सबसे आसान तरीका है उसका हेयर पैक बनाना। चुकंदर आपके बालों को मज़बूती प्रदान करता है जिससे आपके बालों का झड़ना कम हो जाता है और आपको गंजेपन से निजात मिलता है। तो आइए जानते है चुकुन्दर का हेयर मास्क कैसे बनाया जाए।
चुकुन्दर हेयर पैक बनाने की सामाग्री
चुकुन्दर का जूस आधा कप
अदरक का जूस दो बड़े चम्मच
जैतून का तेल दो बड़े चम्मच
चुकुन्दर हेयर पैक कैसे बनाएं
चुकुन्दर हेयर पैक बनाने के लिए आपको एक बोल की ज़रूरत पड़ेगी
इस बोल में आप आधा कप चुकुन्दर का जूस डालें
इसके बाद आप इसमें दो बड़े चम्मच अदरक का जूस डालें
फिर आप इसमें दो बड़े चम्मच जैतून का तेल डालें
इसके बाद आप इन सारी चीज़ों को अच्छे से मिला लें
अब आपका चुकुन्दर हेयर पैक तैयार है
ऐसे लगाएं चुकुन्दर हेयर पैक
चुकुन्दर हेयर पैक को आपने अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से अप्लाई करना है
इसे लगाने के बाद आप हलके हाथों से अपने बालों की मसाज करें
इसे आप अपने बालों पर कम से कम 20 मिनट तक लगाएं
इसके बाद आप इसे साधारण पानी से धो लें
अच्छे रिजल्ट्स के लिए इसे आप हफ्ते में दो बार लगाएं
इससे आपको हेयर फॉल और गंजेपन की समस्या से छुटकारा मिलेगा

Total
0
Shares
Previous Post
इस शहर के लोग हर रोज़ खाते हैं 75 लाख अंडे, कारोबार में मुश्किल है असली और नकली अंडे की पहचान करना

इस शहर के लोग हर रोज़ खाते हैं 75 लाख अंडे, कारोबार में मुश्किल है असली और नकली अंडे की पहचान करना

Next Post
निवेश करें 5 लाख और हर महीने कमाएं 70,000 रुपय

निवेश करें 5 लाख और हर महीने कमाएं 70,000 रुपय

Related Posts
Total
0
Share