किसी से बातचीत करते समय भारी पड़ सकती है ये गलतियाँ – Psychological Tricks

किसी से बातचीत करते समय भारी पड़ सकती है ये गलतियाँ - Psychological Tricks
image source : akm-img-a-in.tosshub.com

हम जब भी किसी इंसान से पहली बार मिलते हैं या बातचीत करते हैं तो उस दौरान हमारी यह कोशिश रहती है कि हमारी पर्सनैलिटी का इम्प्रेशन उस शख्स पर अच्छा पड़े। कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि किसी दूसरे इंसान के सामने उसका इम्प्रेशन खराब हो। लेकिन फिर भी कई बार जाने अनजाने में आपसे कुछ ऐसी गलतियाँ हो ही जाती है जिसकी वजह से दूसरे के सामने आपका इम्प्रेशन काफी खराब हो जाता है। कई बार ये गलतियाँ हमारे बोलने की वजह से होती है तो कई बार कुछ गलतियाँ हमारी बॉडी लैंग्वेज से होती है।

बातचीत के दौरान फोन में देखने की आदत
आजकल आपको ऐसा करते हुए बहुत से लोग दिख जाएंगे। आज के समय में किसी से फेस टू फेस बात करते हुए अधिकतर लोगों का ध्यान फोन में होता है। इससे सामने वाले पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए आपको ऐसा भूल कर भी नहीं करना चाहिए। अगर आपसे कोई बात करता है और आप लगातार अपने फोन में देखते रहते हैं तो इससे उस व्यक्ति को आपसे बात करते हुए काफी परेशानी होती है।

एक पैर से दूसरे पैर पर वज़न डालना
अगर आप भी किसी से बात करते हुए एक पैर से दूसरे पैर पर वज़न डालते हैं तो आपको अपनी इस आदत को हमेशा के लिए छोड़ देना चाहिए। इस पर बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट का कहना है कि आप ऐसा करते हुए सामने वाले को ऐसा महसूस करवा रहे हैं कि आप उससे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते। ऐसे में आपका इम्प्रेशन सामने वाले पर काफी खराब पड़ता है।

नज़रें छिपाकर बात करना
किसी से भी किसी भी विषय पर बात करते समय आपको उसकी आँखों में आँखें डालकर बात करनी चाहिए। अगर आप किसी से नज़रें छिपाकर बात करते हैं तो सामने वाले को लगता है कि आप उस बातचीत में सहज महसूस नहीं कर रहे या फिर आप उससे झूठ बोल रहे हैं। इसलिए बातचीत के दौरान कॉन्फिडेंट दिखने के लिए आपको सामने वाले की आँख से आँख मिलाकर बातचीत करनी चाहिए।

बिना बात के मुस्कुराना
आपको किसी भी व्यक्ति से बात करते समय अपने चेहरे पर मुस्कान रखनी चाहिए। लेकिन बिना किसी बात के मुस्कुराना भी आपको शोभा नहीं देता। कई लोग दूसरों से ज़्यादा फ्रेंडली होने के लिए भी बिना किसी बात के मुस्कुराते रहते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आपके बिना किसी बात के मुस्कुराने से सामने वाले को लगता है कि बातचीत में आपकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

डिस्क्लेमर – यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह लेना ही उचित है। ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
बढ़ती उम्र को रोकने के लिए अपनाएं ये टिप्स – Anti Aging Tips

बढ़ती उम्र को रोकने के लिए अपनाएं ये टिप्स – Anti Aging Tips

Next Post
स्मार्ट लोग कभी नहीं करते ये पाँच चीज़ें - Personality Developement

स्मार्ट लोग कभी नहीं करते ये पाँच काम – Personality Developement

Related Posts
Total
0
Share