क्या बालों में ज़्यादा कंडीशनर लगाना बालों को नुकसान पहुंचाता है ?

क्या बालों में ज़्यादा कंडीशनर लगाना बालों को नुकसान पहुंचाता है ?
image source : images.herzindagi.info

Conditioner for Hairs
डर्मेटोलॉजिस्ट अक्सर शेम्पू करने के बाद बालों में कंडीशनर लगाने की सलाह देते हैं। उनकी इस सलाह को मानते हुए हम शेम्पू के बाद कभी भी अपने बालों पर कंडीशनर लगाना नहीं भूलते। लेकिन इस सलाह को कभी – कभी हम कुछ ज़्यादा ही मान लेते हैं और अपने बालों को शाइनी बनाने के लिए उन पर ज़्यादा कंडीशनर लगाना शुरू कर देते हैं। लेकिन किसी भी चीज़ की अति हमारे लिए बहुत हानिकारक होती है फिर चाहे वह अति हमारे बालों के लिए ही क्यों ना हो।

डर्मेटोलॉजिस्ट्स के मुताबिक़ बालों पर ज़्यादा मात्रा में कंडीशनर लगाने से आपके बाल ऑयली नज़र आ सकते हैं। अगर आपके बाल पहले से ही ऑयली हैं तो आपको अपने बाल पहले से भी ज़्यादा ऑयली दिखाई देंगे। इसके अलावा आपके बालों में जो बाउन्सीनेस है उसमें भी आपको काफी गिरावट देखने को मिलेगी।

बालों में कंडीशनर कितना लगाएं ?

आपको अपने बालों की लेंथ के हिसाब से ही उन पर कंडीशनर लगाना चाहिए। बाल गीले होने पर आप अपने बालों पर आराम से कंडीशनर लगा सकते हैं। जब आपको ऐसा लगे कि जितना कंडीशनर आपने अपने बालों में लगाया है उसमें आपके सारे बार कवर हो गए हैं तो आपको अपने बालों पर और अधिक कंडीशनर नहीं लगाना चाहिए।

बालों में अधिक कंडीशनर की मात्रा को कैसे पहचाने ?

बालों में कंडीशनर लगाते समय जब आपके हाथ में कंडीशनर आना शुरू हो जाए तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके बालों में ज़्यादा कंडीशनर लग गया है। अगर बाल धोने के बाद आपने अधिक मात्रा में कंडीशनर का इस्तेमाल किया है तो आपके बाल ज़रूरत से ज़्यादा सिल्की हो जाएंगे। इससे भी आप पता लगा सकते हैं कि आपके बालों में कंडीशनर की मात्रा अधिक हो गई थी।

बालों में कैसे लगाएं कंडीशनर ?

बालों के गीला होने पर ही आपकोअपने बालों में कंडीशनर लगाना चाहिए। इसे पेनिट्रेट होने का मौका भी आपको अपने बालों को देना चाहिए। आपको अपने बालों में कंडीशनर लगाने के बाद 5 मिनट तक रुकना चाहिए। इसके बाद आपको अपने बालों को अच्छे से वाश कर लेना चाहिए।

डिस्क्लेमर – यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह लेना ही उचित है। ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
हमारे शरीर के लिए विटामिन डी, बी 12 और मल्टीविटामिन है बेहद ज़रूरी

हमारे शरीर के लिए विटामिन डी, बी 12 और मल्टीविटामिन है बेहद ज़रूरी

Next Post
Ranjana Gurudatta | Sirsaganj | RDGS

कल होगा सिरसागंज नगर पालिकाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह

Related Posts
Total
0
Share