निम्बू से चमकेगा आपके घर का हर कोना

निम्बू से चमकेगा आपके घर का हर कोना
image source : images.herzindagi.info

आप सभी तो यह बात जानते ही हैं कि निम्बू का इस्तेमाल कुकिंग में किया जाता है। लेकिन आप में से यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि निम्बू का इस्तेमाल करके आप अपने घर का कोना – कोना चमका सकते हैं। निम्बू से आप अपने घर की टाइलों को साफ़ करने के साथ ही अपने घर के फर्नीचर को भी चमका सकते हैं। चलिए इन बेहद आसान हैक्स को जानते हैं, जिन्हे आप घर में मौजूद निम्बू की सहायता से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

ऐसे चमकाएं टाइल्स

अगर आप अपने टाइल्स से ज़िद्दी दागों को हमेशा के लिए हटाना चाहते हैं तो निम्बू का इस्तेमाल करके आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले पानी को अच्छे से गर्म करना है और फिर इसमें एक निम्बू का रस और एक चम्मच बेकिंग पाउडर मिलाना है। इन दोनों चीज़ों को मिलकार लिक्विड तैयार करें और टाइल्स पर डाल दें। अब स्क्रब की मदद से टाइल्स को साफ़ करें और फिर इन पर साफ़ कपड़ा मार दें।

ऐसे चमकाएं लकड़ी का फर्नीचर

रोज़ाना घर के सारे सामान की सफाई करने के बावजूद भी कुछ जगहों से गन्दगी को हटाना बेहद मुश्किल हो जाता है। फर्नीचर की सफाई के मामले में आपको अक्सर ऐसा देखने को मिलेगा। एक समय के बाद घर का फर्नीचर काफी पुराना लगने लगता है। अगर आपके घर का फर्नीचर भी पुराना दिखने लगा है तो आपको पानी में आधा निम्बू मिलकार फर्नीचर पर स्प्रे करना है। इससे आपका फर्नीचर चमक उठेगा।

ऐसे करें रसोई के चिकने सामान की सफाई

रसोई का सामान बहुत बार ज़रूरत से ज़्यादा चिकना हो जाता है। ऐसी स्थिति में निम्बू का रस आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको साबुन पर आधे निम्बू का रस निचोड़ना है। ऐसा करने के बाद आप चिकने सामान को जैसे – जैसे साफ़ करेंगे वैसे – वैसे सारी चिकनाहट गायब हो जाएगी।

डिस्क्लेमर – यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह लेना ही उचित है। ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
Mothers Day पर अपनी माँ को दें ये ख़ास तोहफे

Mother’s Day पर अपनी माँ को दें ये ख़ास तोहफे

Next Post
गूंदा हुआ आटा नहीं पड़ेगा काला, ऐसे करें स्टोर

गूंदा हुआ आटा नहीं पड़ेगा काला, ऐसे करें स्टोर

Related Posts
Total
0
Share