महिलाओं को ब्युटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने का काफी शोक होता है। यही कारण है कि उनका सबसे ज़्यादा इन्वेस्टमेंट इन्ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स को खरीदने में होता है। ऐसे में कोई भी महिला यह हरगिज़ नहीं चाहेगी कि वह जिस भी ब्यूटी प्रोडक्ट को खरीदे उससे उसकी त्वचा को नुकसान पहुंचे। यही वजह है कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कम्पनियाँ अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स को लेकर स्किन फ्रेंडली होने का दावा करती हैं। बाज़ार में इन प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग की वजह से इन कंपनियों के मालिक मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नेल पॉलिश के बारे में बताने वाले हैं जिसे खरीदना बहुत मुश्किल है।
सोने से भी ज़्यादा है कीमत
लड़कियाँ अपनी त्वचा और बालों का ख्याल रखने के साथ ही अपने नाखूनों पर भी विशेष ध्यान देती हैं। अपने नाखूनों को आकर्षक और सुन्दर दिखाने के लिए वह कलरफुल नेल पेंट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। आज कल वैसे भी नेल आर्ट का ट्रेंड काफी ज़्यादा है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नेल पेंट के बारे में बताने वाले हैं जिसे खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं है। इस नेल पेंट की कीमत इतनी ज़्यादा है कि आप इसकी कीमत में गोल्ड का सामान खरीद सकते हैं।
करोड़ों में है कीमत
आपने अक्सर 500 से 1000 तक की कीमत में नेल पोलिश की खरीदारी की होगी। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की दुनिया के सबसे महंगे नेल पोलिश की कीमत करोड़ों में है। Azature नाम का नेल पॉलिश बेहद कीमती नेल पॉलिश है। इस नेल पॉलिश को लॉस एंजलिस के डिज़ाइनर Azature Pogosian ने तैयार किया था।
1 करोड़ 90 लाख है कीमत
अगर इस नेल पोलिश की कीमत की बात की जाए तो इस नेल पोलिश की कीमत 250000 डॉलर है। वहीं भारतीय मुद्रा में इस नेल पॉलिश की कीमत करीब 1 करोड़ 90 लाख है। आम आदमी के लिए इसे खरीदना असंभव है। उसके लिए इसे खरीदने का मतलब है सालों की अपनी गाढ़ी कमाई को चंद पलों में बर्बाद कर देना।
क्यों है महंगा ?
इस नेल पॉलिश को तैयार करने वाले व्यक्ति ने इसमें 265 कैरेट ब्लैक डायमंड्स को शामिल किया है। यही वजह है कि इस नेल पोलिश की कीमत इतनी ज़्यादा है। कई बड़ी और मशहूर हस्तियाँ इस नेल पेंट को लगाना पसंद करती हैं।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।