Agra में अतुल सुभाष जैसा केस… पत्नी से परेशान IT कंपनी के मैनेजर ने रोते हुए बनाया वीडियो और दे दी जान

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= Agra में अतुल सुभाष जैसा केस… पत्नी से परेशान IT कंपनी के मैनेजर ने रोते हुए बनाया वीडियो और दे दी जान

आगरा में अतुल सुभाष जैसा केस सामने आया है, जहां पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर IT कंपनी के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली। मैनेजर ने गले में फंदा डालकर रोते हुए लाइव वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर एक IT कंपनी के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली। शख्स ने गले में फंदा डालकर रोते हुए लाइव वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स ने अपनी पत्नी को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है। मामले में मृतक के पिता ने थाना सदर में तहरीर दी है। इस घटना ने बेंगलुरु के अतुल सुभाष सुसाइड केस की याद ताजा कर दी है।

दरअसल, पूरा मामला आगरा जिले के डिफेंस कॉलोनी का है, जहां रहने वाले मानव शर्मा एक बड़ी आईटी कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर कार्यरत थे। मानव ने 24 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मौत को गले लगाने से पहले मानव ने रोते हुए दर्द भरा वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए थे।

वीडियो में मानव शर्मा कहते हैं कि उन्होंने पहले भी आत्महत्या करने कोशिश की थी। लेकिन अब पत्नी से इतना तंग आ गया हूं कि मरने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है। मानव ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुरुषों को प्रोटेक्ट करने के लिए लॉ बनाने की बात कही।

यह भी पढ़ें-

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन में दबे 57 मजदूर, 15 को बाहर निकाला, अन्य की तलाश जारी

माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन में दबे 57 मजदूर, 15 को बाहर निकाला, अन्य की तलाश जारी

Next Post
NEP नहीं तो फंड नहीं! केंद्र की इस सख्ती पर भड़के हैं एमके स्टालिन

NEP नहीं तो फंड नहीं! केंद्र की इस सख्ती पर भड़के हैं एमके स्टालिन

Related Posts
Total
0
Share