आज होगा आम बजट पेश, जानिए क्या बदलाव हुए।

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= आज होगा आम बजट पेश, जानिए क्या बदलाव हुए।

निर्मला सीतारमण : अबकी बार, 12 लाख पार!

आज 1 फ़रवरी 2025 को होगा संसद में भारत का आम बजट पेश, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवां आम बजट पेश करेंगी।

यह बजट महिला वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का आठवाँ बजट है, और मोदी सरकार के 11 वर्ष में 13वां बजट है। मोदी सरकार में पेश किए गए अब तक बजट में जहां एक ओर अंग्रेजों के समय से इसके साथ जुड़ी कई परंपराओं को तोड़ा गया, वहीं आम से खास तक के लिए कई बड़े एलान और बदलाव किए गए हैं।

अपने पूरे कार्यकाल में मोदी सरकार ने कुल 13 बजट पेश किए जिसमें 2 अंतरिम बजट थे। इसके साथ ही वह, मोराजी देसाई के 10 बजट पेश करने के रिकॉर्ड के क़रीब पहुंच गई हैं। मोरारजी देसाई ने वित्त मंत्री के रूप में 1959 से 1964 के बीच छह बजट और 1967 से 1969 के बीच चार बजट पेश किए थे।

विभिन्न प्रधानमंत्रियों के नेतृत्व में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नौ और प्रणब मुखर्जी ने आठ बजट पेश किए थे।

हालांकि लगातार एक साथ आठ बजट पेश करने का रिकॉर्ड निर्मला सीतारमण के नाम होने जा रहा है। उन्हें 2019 में मोदी के दूसरे कार्यकाल में पूर्णकालिक वित्त मंत्री बनाया गया और जब 2024 में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी तो ये मंत्रालय सीतारमण के ही पास रखा गया।

देश के दो बार के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह को, वित्त मंत्री के रूप में वर्तमान भारत के आर्थिक स्वरूप को बदलने का श्रेय दिया जाता है।

पीवी नरसिम्हा राव के कार्यकाल में 1991 से 1995 के बीच उन्होंने पांच बजट पेश किए थे।

बजट में शामिल प्रस्तावों को संसद के अनुमोदन की ज़रूरत होती है। संसद की मंज़ूरी मिल जाने के बाद ये प्रस्ताव एक अप्रैल से लागू हो जाते हैं और अगले साल 31 मार्च तक जारी रहते हैं।

भारत के बजट के बारे में आईए कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
क्या कहा सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को? राष्ट्रपति भवन की भी प्रतिक्रिया

क्या कहा सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को? राष्ट्रपति भवन की भी प्रतिक्रिया

Next Post
आम बजट की बड़ी घोषणाएँ, सरल भाषा में

आम बजट की बड़ी घोषणाएँ, सरल भाषा में

Related Posts
Total
0
Share