छठ पर्व के लिए दिल्ली में बनाए गए 1100 घाट, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं

BvsuAABScsP0QAAAABJRU5ErkJggg== छठ पर्व के लिए दिल्ली में बनाए गए 1100 घाट, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
Image Source : Navbharat Times

हिंदूओं में दिपावली का त्योहार सबसे बड़ा माना जाता है. बिहार और उत्तर प्रदेश में छठ को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. छठ का त्योहार 4 दिनों तक मनाया जाता है. सूर्यदेव को समर्पित इस शूभ पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और इस पर्व के लिए अलग-अलग तरह की विधियां अपनाई जाती हैं.

इस साल छठ महापर्व 28 अक्टूबर, 2022 से शुरू होने जा रहा है. तो वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस बार बड़े स्तर पर छठ महापर्व मनाने की तैयारी में है. सभी खास सुविधाओं के साथ दिल्ली में 1100 घाटों का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी है.

केजरीवाल ने आज सुबह अपनी प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी देते हुए कहा कि 30 और 31 अक्टूबर को छठ का त्यौहार है और हम सब मिलकर छठी मैया से आशीर्वाद मांगेंगे और सूर्य भगवान की पूजा करेंगे. बताते चले कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले 2 सालों से सार्वजनिक रूप से बाकी त्योहारों की तरह छठ पूजा पर भी रोक लगा दी गई थी.

इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है, तब से हम भव्य रूप से इस त्यौहार को मनाने का सिलसिला चला रहे हैं. पहले दिल्ली में छठ पूजा बहुत छोटे स्तर पर बनाई जाती थी. इससे पहले 2014 में दिल्ली सरकार ने छठ के पूजा के लिए 69 जगह पर आयोजन करवाती थी और 2.5 करोड़ रुपये खर्च करती थी.

लेकिन, इस बार दिल्ली सरकार 1100 जगह पर छठ पूजा मनाई जाएगी और 25 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं. इस पूजा को बड़े स्तर पर मनाने के लिए दिल्ली सरकार ने सारी तैसारी कर ली है. सीएम ने कहा कि सुरक्षा पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस पूरा सहयोग करेगी और जगह-जगह CCTV कैमरा लगाए जाएंगे. हर साल की तरह टेंट साउंड सिस्टम,  कुर्सी-टेबल और एलईडी स्क्रीन का इंतजाम किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली है, लेकिन अगर कहीं बिजली कट होता है तो पावर बैकअप का इंतजाम किया गया. पीने के पानी का इंतजाम और टॉयलेट, एंबुलेंस और फर्स्ट एड का भी इंतजाम किया गया है, ताकि अगर कोई बीमार हो जाए तो उसको संभाला जा सके.

Total
0
Shares
Previous Post
डायबिटीज मरीजों के लिए दवाई का काम करते हैं छोले, शुगर लेवल रहता है कंट्रोल

डायबिटीज मरीजों के लिए दवाई का काम करते हैं छोले, शुगर लेवल रहता है कंट्रोल

Next Post
दिल्ली के सदर बाज़ार में खरीदारी करते समय भूल कर भी न करें ये पाँच गलतियाँ

दिल्ली के सदर बाज़ार में खरीदारी करते समय भूल कर भी न करें ये पाँच गलतियाँ

Related Posts
Total
0
Share