दिल्ली के सदर बाज़ार में खरीदारी करते समय भूल कर भी न करें ये पाँच गलतियाँ

दिल्ली के सदर बाज़ार में खरीदारी करते समय भूल कर भी न करें ये पाँच गलतियाँ
image source : newsgossip24.com

दिल्ली दिल वालों की नगरी है और दिल वालों की इस खूबसूरत नगरी में एशिया का सबसे बड़ा बाज़ार सदर बाज़ार स्थित है। इस बाज़ार में दिल्ली वाले जम कर शॉपिंग करने बड़े उत्साह के साथ आते है। सदर बाज़ार में बेहद कम दामों पर कपड़े से लेकर कॉस्मेटिक, आभूषण से लेकर घर का दूसरा ज़रूरी सामान भी उपलब्ध होता है। ऐसे में दिल्ली वाले यहाँ बड़ी संख्या में खरीदारी करने आते हैं। लेकिन इस खरीदारी के जोश में कहीं आप दुकानदारों के हाथों ठगे न जाएँ। इस ठगी से बचने के लिए आपको हमारा यह विस्तृत लेख बहुत ध्यान से पढ़ना चाहिए और हमारी बताई गई इन बातों पर ज़रूर अमल करना चाहिए।

सदर बाज़ार में अक्सर दुकानदार ग्राहक को किसी भी उत्पाद की कीमत कई गुना अधिक बताते है। यदि आप इन कीमतों के बारें में अनभिज्ञ है तो आप उत्पाद को उसी कीमत पर खरीद लेते हैं जिससे आपका नुक्सान होता है और घर का पूरा बजट भी हिल सकता है। इससे केवल दुकानदार का फायदा होता है। कई बार ऐसा भी होता है की वह आपको जिस दुकान से खरीदारी करने का सुझाव देते हैं आप उसी से थोक में खरीदारी कर लेते है। घबराइए नहीं इन पाँच बातों को टिप्स पर याद रख कर आप सावधानी बरत सकते हैं।

1) सदर बाज़ार में भूल कर भी एजेंट्स से ना करें खरीदारी
आपके सदर बाज़ार में घुसते ही आपको कई दुकानदार ऐसे मिलेगें जो आपको अपनी दुकान पर ले जाने के लिए यह दावा करेंगे कि उनकी दुकान का सामान सबसे सस्ता है। आपको वह सामान एक बार ज़रूर देख लेना चाहिए। वह आपको यह भी बताएंगे कि आप उनकी दुकान से जितना चाहें उतना सामान थोक में खरीद सकते हैं। लेकिन ऐसे दुकानदारों की बातों में आपको हरगिज़ नहीं आना है। ऐसा कहने वाले वास्तव में दुकानदार नहीं होते अपितु एजेंट्स होते हैं। इनका उद्देश्य केवल आपको अपनी दुकानों में ले जा कर सामान को ऊँचें दामों पर बेचना होता है।

2) बाज़ार के बाहर पड़ने वाली दुकानों से न करें खरीदारी
दिल्ली का सदर बाज़ार इतना बड़ा है कि वहाँ पहुँचकर आपको यह जानने में अच्छी खासी कठिनाई होगी कि सदर बाज़ार का मेंन मार्किट कौन सा है और बहार पड़ने वाला मार्किट कौन सा है। आप जब भी सदर बाज़ार में शॉपिंग करने जाएँ तो अंदर पड़ने वाली दुकानों से ही खरीदारी करें। सड़क की साइड वाली दुकानों से जो सामान आपको 500 रुपए में मिलता है वही सामान आपको अंदर की दुकान से 200 से 300 रुपए तक का मिल जाएगा।

3) बाज़ार में पड़ने वाली शुरुआती दुकानों से न करें खरीदारी
दिल्ली के विशाल सदर बाज़ार के बारें में यदि आप नहीं जानते तो यहाँ पहली बार जाने पर आपको किसी भी दुकानदार के द्वारा 1000 से 2000 रुपए की चपत लगाई जा सकती है। अक्सर इस बाज़ार में पहली बार आने वाले लोग मार्केट को पूरी तरह से जाने समझें बिना किसी भी दुकानदार द्वारा सस्ता सामान खरीद लीजिए! की आवाज़ लगाए जाने पर फ़ौरन उसकी दुकान पर रवाना हो जाते हैं। ऐसा करना बिलकुल गलत है। किसी भी बाज़ार में पहली बार कदम रखने पर आपको उस बाज़ार में अपने ज़रूरत के सामान की गुणवत्ता और दामों की तुलना दूसरी दुकान पर मिलने वाले उसी सामान से कर लेनी चाहिए।

4) चमकदार और शानदार चीज़ों पर मोहित न हों
बाज़ार में पतली – पतली गलियाँ हैं। इन गलियों में बेशुमार दुकानें हैं। इन दुकानों में मनमोहक सामान मिलता है जैसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स, लड़कियों के लिए फुटवेयर्स, जूते, कपडे आदि। ऐसी चीज़ों को खरीदने के लिए ही लोग अक्सर यहाँ खरीदारी करने आते हैं। यदि आप अपने बजट पर कोई प्रभाव डाले बिना कोई खरीदारी करना चाहते हैं तो आपको इन वस्तुओं से आकर्षित होने की आवश्यकता नहीं है। आप इनके दाम देख कर ही खरीदारी करें।

5) गाड़ी लेकर न जाएँ अंदर
पुरानी दिल्ली में वाहन लेकर शॉपिंग करने जाना कोई समझदारी की बात नहीं है। अक्सर पुरानी दिल्ली में बेशुमार भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में पैदल चलकर शॉपिंग करना एक अच्छा विकल्प है। इसके साथ ही अपना समय बचाने के लिए आपको अपने घर से सामान की एक लिस्ट ज़रूर तैयार करके ले जानी चाहिए। इससे आप खरीदारी करके जल्दी घर लोट पाएंगे।

Total
0
Shares
Previous Post
छठ पर्व के लिए दिल्ली में बनाए गए 1100 घाट, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं

छठ पर्व के लिए दिल्ली में बनाए गए 1100 घाट, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं

Next Post
क्या अगले कुछ महीनों में सच हो सकती हैं बाबा वेंगा की ये चार भयानक भविष्यवाणियाँ ?

क्या अगले कुछ महीनों में सच हो सकती हैं बाबा वेंगा की ये चार भयानक भविष्यवाणियाँ ?

Related Posts
Total
0
Share