दिल्ली-NCR में नहीं थम रहा प्रदूषण, आज होगी CAQM की बैठक

दिल्ली-NCR में नहीं थम रहा प्रदूषण, आज होगी CAQM की बैठक
IMAGE SOURCE : totaltv.in

दिल्ली में गुरुवार से हवा की गति में तेज़ी देखने को मिली है जिससे प्रदूषण से कुछ राहत मिली थी। लेकिन अब प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। SAFAR के मुताबिक शुक्रवार सुबह 8 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 303 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।


दिल्ली की हवा में एक बार फिर ज़हर घुलता नज़र आ रहा है। मुश्किल से दिल्ली को दो दिन प्रदूषण से राहत मिली लेकिन इसके बाद फिर प्रदूषण के स्तर में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है। आँकड़ों की बात करें तो दिल्ली में 11 नवम्बर को प्रदूषण एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में आ गया है। SAFAR द्वारा जारी किए गए आँकड़ों की माने तो शुक्रवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 303 दर्ज किया गया। प्रदूषण का यह स्तर दिल्ली वालों की सांसों के लिए बेहद घातक है। वहीं दिल्ली-एनसीआर की स्थिति भी बेहद खराब है।


बता दें कि गुरुवार का दिन दूसरा ऐसा दिन था जब दिल्ली की वायु का स्तर ‘खराब‘ श्रेणी में रहा। दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर 300 रहा। इन इलाकों में जहांगीरपुरी, विवेक विहार और सोनिया विहार का नाम शामिल है। वहीं कुछ इलाकों में एक्यूआई का स्तर 300 पार रहा। दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई का स्तर 364 दर्ज किया गया और आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर 344 रहा। यह सभी आँकड़ें आज सुबह 7 बजे के हैं।


ये होता हैं वायु गुणवत्ता सूचकांक के स्तरों का अर्थ
0 से 50 – अच्छा
51 से 100 – संतोषजनक
101 से 200 – मध्यम
201 से 300 – खराब
301 से 400 – बहुत खराब
401 से 500 – गंभीर


आज होगी CAQM की बैठिक
वायु गुणवत्ता प्रबंधक आयोग (सीएक्यूएम) ने गुरुवार को इस स्थिति पर संमीक्षा करने की बात कही थी। इस बीच 13 नवम्बर तक बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी के बाद GRAP की स्टेज 4 के तहत लगाई गई पाबंदियों को हटा लिया गया था। सुधार के बाद GRAP के स्टेज तीन के तहत लगाई गई पाबंदियों में ढील देने की बात कही जा रही थी। आज वायु गुणवत्ता प्रबंधक आयोग समीक्षा करने वाला है।


ये थी GRAP की स्टेज 3 की पाबंदियाँ
हर दिन सड़कों की सफाई होगी और पानी का छिड़काव किया जाएगा।
अस्पताल, रेल सर्विस, मेट्रो सर्विस जैसी कुछ जगहों को छोड़कर पूरे दिल्ली-एनसीआर में कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन एक्टिविटी बंद हो जाएगी।
जो इंडस्ट्रियाँ ईधन पर नहीं चल रहीं उन्हें बंद किया जाएगा। मिल्क-डेरी यूनिट और दवा और मेडिसिन बनाने वाली इंडस्ट्रियों और फैक्ट्रियों को छूट दी जाएगी।
दिल्ली-एनसीआर में माइनिंग भी बंद हो जाएगी और इसके साथ ही स्टोन क्रशर और ईंट भट्टियों का काम भी बंद कर दिया जाएगा।

Total
0
Shares
Previous Post
कल से बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज, इन राज्यों के स्कूलों पर लागू होंगे कड़े नियम

कल से बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज, इन राज्यों के स्कूलों पर लागू होंगे कड़े नियम

Next Post
घर पर इस डिवाइस को लगाने पर बिजली के बिल में होगी कटौती

घर पर इस डिवाइस को लगाने पर बिजली के बिल में होगी कटौती

Related Posts
Total
0
Share