दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश की संभावना, देशभर में कुछ ऐसे होंगे मौसम के तेवर

दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश की संभावना, देशभर में कुछ ऐसे होंगे मौसम के तेवर
image source : images1.livehindustan.com

देश में धीरे-धीरे मौसम अंगड़ाई ले रहा है। यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश जारी है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने पर उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।


पंजाब में मौसम बदलेगा अपना रुख
आज पंजाब में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। पंजाब के आसमान में आज बादल छाए रहेंगे, जिससे कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा रात के तापमान में गिरावट आने के कारण ठण्ड में इज़ाफ़ा होने की संभावना है।


सचेत रहें हिमाचल प्रदेश के लोग
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए चेतावनी जारी की है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी व शिमला में आंधी चलने व बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ऊँचें इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है तो वहीं प्रदेश के निचले इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम की इन स्थितियों के कारण अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मौसम साफ हो सकता है।


उत्तराखंड के इन इलाकों में हो सकती है बर्फबारी
उत्तराखंड में भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार को वर्षा के साथ-साथ बर्फ पड़ने की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने मौसम के बदलते मिजाज़ पर बात की है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

Total
0
Shares
Previous Post
Optical Illusion : यदि आप भी खुद को होशियार समझते हैं तो इस तस्वीर में हिरण को खोजिए

Optical Illusion : यदि आप भी खुद को होशियार समझते हैं तो इस तस्वीर में हिरण को खोजिए

Next Post
कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग जैसे तीन पत्थर, लिपटे हुए थे नाग-नागिन

कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग जैसे तीन पत्थर, लिपटे हुए थे नाग-नागिन

Related Posts
Total
0
Share