कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग जैसे तीन पत्थर, लिपटे हुए थे नाग-नागिन

कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग जैसे तीन पत्थर, लिपटे हुए थे नाग-नागिन
image source ; jagranimages.com

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर निर्माण के लिए खुदाई हुई जिसमें शिवलिंग जैसे दिखने वाले तीन पत्थरों के साथ नाग-नागिन का जोड़ा भी दिखाए दिया जो तुरंत ही ज़मीन में समा गया।


कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मंगवार को खुदाई के दौरान शिवलिंग जैसे तीन पत्थर मिले। ऐसा कहा जा रहा है कि इन पत्थरों के साथ नाग-नागिन का जोड़ा भी देखा गया जो दिखने के तुरंत बाद ज़मीन में समा गया। जैसे ही यह जानकारी लोगों को मिली उन्होंने आस-पास भीड़ लगा ली। इलाके में ऐसी चर्चा है कि यह पत्थर असल में शिवलिंग है। इसके साथ ही इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि यह तीनों पत्थर ब्रिटिश काल के भी हो सकते हैं। मौके पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी भी पहुंचे। विशेषज्ञों द्वारा इसका संज्ञान लिया गया है।


नाग नागिन का जोड़ा हुआ था विलुप्त
खुदाई में शिवलिंग जैसे तीन पत्थर मिलने के साथ ही वहाँ मौजूद लोगों ने इनके साथ लिपटे नाग और नागिन का जोड़ा भी देखा था। वहाँ के स्थानीय लोगों ने बताया कि यह नाग-नागिन का जोड़ा तुरंत ही भूमि में समा गया। हालांकि इस बात का पता अभी नहीं चल पाया कि वह जोड़ा कहा गया। इसके बाद जैसे ही लोगों को नाग-नागिन के जोड़े के बारें में पता चला लोगों की भीड़ वहाँ इकट्ठा हो गई।


रेलवे लिखेगा पुरातत्व विभाग को पत्र
जिन्होंने शिवलिंग जैसे दिखने वाले उन तीन पत्थरों को देखा है उनका मानना है कि यह काफी प्राचीन है और यह ब्रिटिश काल के हो सकते हैं। ऐसा भी संभव है कि यहाँ पहले कोई शिव मंदिर रहा होगा, जो इस रेलवे स्टेशन के निर्माण के कारण दब गया हो। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के उपमुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह ने बताया कि खुदाई के दौरान मिले पत्थर शिवलिंग है या नहीं इसकी जाँच की जाएगी। इसकी जाँच के लिए रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीम को भेजा गया है। इसके अलावा रेलवे द्वारा पुरातत्व विभाग को पत्र लिखकर इसकी जाँच कराई जाएगी।

Total
0
Shares
Previous Post
दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश की संभावना, देशभर में कुछ ऐसे होंगे मौसम के तेवर

दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश की संभावना, देशभर में कुछ ऐसे होंगे मौसम के तेवर

Next Post
खोदी बस्ती, निकला आलीशान विला, अंदर का नज़ारा देख वैज्ञानिक हुए हैरान

खोदी बस्ती, निकला आलीशान विला, अंदर का नज़ारा देख वैज्ञानिक हुए हैरान

Related Posts
Total
0
Share