Gujarat: बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में लगी आग, कम से कम 18 की मौत

Gujarat: बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में लगी आग, कम से कम 18 की मौत

गुजरात के बनासकांठा स्थित दीसा में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में आग लग गईइस घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत की ख़बर है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है

एम्बुलेंस टीम के साथ-साथ दमकलकर्मी और शासकीय अधिकारी बचाव और राहत कार्यों में जुटे हैं। आग लगने के कई घंटे बाद भी मलबे से शवों को निकालने का काम जारी है।

अधिकारियों के मुताबिक यह विस्फोट सुबह लगभग पौने दस बजे हुआ था। इस कारण बिल्डिंग का स्लैब धंस गया। जानकारी के मुताबिक, वहां काम करने वाले मजदूरों के परिवार भी रहते थे। वो स्लैब के नीचे दब गए।

इससे पहले, बनासकांठा के कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया था कि 13 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा, “भयंकर विस्फोट के कारण फैक्ट्री की पूरी आरसीसी स्लैब गिर गई। फिलहाल, जेसीबी मशीन के ज़रिए मलबा हटाने का काम जारी है। अब तक 13 शव मिल चुके हैं।”

मिहिर पटेल ने बताया है, “चार लोग घायल हैं, उनमें से दो लोगों को पालनपुर सिविल हॉस्पिटल और दो लोगों को दीसा सिविल हॉस्पिटल भेजा है।”

कलेक्टर ने कहा, “शुरुआती जानकारी के मुताबिक जब यह धमाका हुआ, तब वहां पटाखा बनाने का काम चल रहा था।”

अभी भी कुछ लोग फैक्ट्री की छत के नीचे दबे हुए हैं. ऐसी आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

अनुमान के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री के बॉयलर में धमाका हुआ। यह बहुत ज़ोरदार था, जिसके कारण फैक्ट्री की दीवारें ढह गईं।⏹

ये भी पढ़ें

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
हामिद अंसारी - Hamid Ansari

हामिद अंसारी – Hamid Ansari

Next Post
ओडिशा (उत्कल): दिवस, इतिहास और संस्कृति

ओडिशा (उत्कल): दिवस, इतिहास और संस्कृति

Related Posts
Total
0
Share