भारत के दौरे पर क़तर के अमीर: भारत के लिए क्यों ख़ास है क़तर?

r25IQAEAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAPBjz4YAAR5m+ygAAAAASUVORK5CYII= भारत के दौरे पर क़तर के अमीर: भारत के लिए क्यों ख़ास है क़तर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 फ़रवरी, मंगलवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी से मुलाकात की।

क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी 17 और 18 फ़रवरी की दो दिन की भारत यात्रा पर हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मेरे भाई क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट गया था। आशा करता हूं कि उनकी भारत यात्रा सफल रहेगी। मंगलवार (18 फरवरी) को होने वाली मुलाक़ात को लेकर उत्साहित हूं।”

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी भारत यात्रा पर आए हैं। मुझे भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी से होने वाली उनकी मुलाक़ात दोनों देशों की दोस्ती को और मज़बूत करेगी।

18 फरवरी की सुबह भारत-क़तर संयुक्त व्यापार फोरम का उद्घाटन हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और क़तर के वाणिज्य और उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “भारत और क़तर के बीच संबंध ऐतिहासिक भी हैं और संभावनाओं से भरे हुए हैं। कल प्रधानमंत्री ने क़तर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का एयरपोर्ट पर स्वागत करके मित्रता और भाईचारे का संदेश दिया है, मैं समझता हूं कि उसी में पूरी कहानी स्पष्ट हो जाती है। भारत और क़तर के बीच अब नये विषयों पर संबंध कैसे बढ़ें। बीते 15-20 वर्षों में दोनों देशों के बीच ऊर्जा संसाधनों से संबंधित व्यापार बढ़ता रहा, अब दोनों देश नई तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर और विश्व में बदलते हुए परिप्रेक्ष्य के अनुसार अपने संबंध बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आने वाले समय में व्यापार और निवेश दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने में वृद्धि होने की संभावना मुझे दिखती है।

यह भी पढ़ें-

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
PM नरेंद्र मोदी जाएंगे बागेश्वर धाम, रखेंगे कैंसर अस्पताल की नींव

PM नरेंद्र मोदी जाएंगे बागेश्वर धाम, रखेंगे कैंसर अस्पताल की नींव

Next Post
माधव सदाशिव गोलवलकर - M. S. Golwalkar

माधव सदाशिव गोलवलकर – M. S. Golwalkar

Related Posts
Total
0
Share